bhagalpur news. जदयू सदस्यता अभियान की शुरुआत, भागलपुर के वरिष्ठ नेताओं ने लिया हिस्सा

बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड की ओर से 2025 से 2028 के लिए सदस्यता अभियान की औपचारिक शुरुआत पटना, बिहार प्रदेश जदयू मुख्यालय में हुई.

By NISHI RANJAN THAKUR | December 6, 2025 9:04 PM

बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड की ओर से 2025 से 2028 के लिए सदस्यता अभियान की औपचारिक शुरुआत पटना, बिहार प्रदेश जदयू मुख्यालय में हुई. इसमें भागलपुर के वरिष्ठ नेता शामिल हुए. भागलपुर जिला से कार्यकारी जिलाध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता, राजनीतिक सलाहकार समिति सदस्य सुड्डू साईं व जदयू नेता राकेश कुमार ओझा ने अपनी सदस्यता का वर्ष 2025 से 2028 के लिए पुनः नवीनीकरण करवाया. उन्होंने कहा कि इस सदस्यता अभियान का उद्देश्य संगठन को और अधिक सशक्त, संगठित एवं बूथ स्तर तक मजबूत संरचना प्रदान करना है. इन सभी नेताओं ने प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी चंदन सिंह के हाथों से अपनी-अपनी सदस्यता का नवीनीकरण किया. प्रदेश जदयू नेतृत्व ने सदस्यता अभियान को संगठन के विस्तार और मजबूती के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया.कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक नये सदस्यों को जोड़ने की अपील की. भागलपुर से पहुंचे जदयू प्रतिनिधियों ने कहा कि बिहार में सुशासन और विकास की सोच को आगे बढ़ाना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि सदस्यता अभियान को गांव-गांव और हर पंचायत स्तर तक पहुंचाया जायेगा.

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने भागलपुर के कार्यकारी अध्यक्ष को किया सम्मानित

कर्पूरी सभागार पटना में आयोजित सम्मान समारोह में कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने शनिवार को भागलपुर के कार्यकारी जिलाध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता को सम्मानित किया. इससे पहले समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने की. समारोह के दौरान प्रदेश नेतृत्व द्वारा यह विश्वास व्यक्त किया गया कि संगठन की एकजुटता और अनुशासन ही जदयू की असली शक्ति है. भागलपुर जिले में हुए शानदार संगठनात्मक प्रदर्शन एवं मजबूत चुनावी परिणाम को देखते हुए भागलपुर जिला जदयू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता के साथ संगठन प्रभारी प्रहलाद सरकार को भी सम्मानित किया गया. इस दौरान विधानसभा चुनाव में जदयू के उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले जिलों के जिलाध्यक्षों, विधानसभा प्रभारियों एवं जिला प्रभारियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा थे. कार्यक्रम में पार्टी के मुख्य सचेतक संजय गांधी, पार्टी पदाधिकारी एवं सभी प्रकोष्ठों के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है