Bhagalpur News. सीटीएस व ट्रैफिक डीएसपी आवास सहित कई थानों की सुरक्षा घेरा की होगी मरम्मत
डीएसपी आवास समेत कई थानों के सुरक्षा घेरा की होगी मरम्मत.
-बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम को सौंपा है दुरुस्तीकरण कार्य, प्रक्रिया शुरूसीटीएस और ट्रैफिक डीएसपी आवास के साथ शहर के आधा दर्जन से अधिक थाना परिसरों का सुरक्षा घेरा (चहारदीवारी) कमजोर है. इसकी दुरुस्तीकरण योजना को मंजूरी दे दी गयी है. लंबे समय से दीवारों के ईंटों के जर्जर होने और ऊंचाई कम हो जाने के कारण परिसरों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे थे.दुरुस्तीकरण का कार्य बिहार पुलिस निर्माण निगम के माध्यम से कराया जायेगा. पूरी योजना के लिए एजेंसी बहाल करने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है और चयन होते ही कार्य शुरू करा दिया जायेगा. निगम ने तीन से सात महीने के अंदर कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, ताकि पुलिस आवास और थाना परिसर सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत हो सके. इस पर करीब एक करोड़ 95 लाख 18 हजार 695 खर्च होंगे.
जानें, कहां कितनी राशि होगी खर्च
1. सीटीएस का ग्राउंड नंबर-1 के पश्चिमी तरफ ध्वस्त 1250 फुट चहारदीवारी : 37 लाख 12 हजार 560 रुपये2. सीएसटी में प्राचार्य आवास के पीछे चाहरदीवारी फिनिसिंग सहित मरम्मत : 27 लाख 85 हजार 629 रुपये
3. सीटीएस के प्रशासनिक भवन के चारों तरफ चहारदीवारी का विशेष मरम्मत कार्य : 27 लाख 88 हजार 47 रुपये.4. सनोखर थाना के चहारदीवारी 6000 फीट का मरम्मत कार्य: 16 लाख 73 हजार 628 रुपये5. सबौर थाना के चहारदीवारी मरम्मत के साथ ऊंचा करने का कार्य : 13 लाख 42 हजार 362 रुपये6. अमडंडा ओपी की चहारदीवारी का जीर्णोद्धार कार्य : 11 लाख 748 रुपये
7. ट्रैफिक डीएसपी के आवास के चहारदीवारी का मरम्मत : 11 लाख 15 हजार 721 रुपयेपुलिस केंद्र के कमजोर महिला बैरक को भी किया जायेगा मजबूत
पुलिस केंद्र में अवस्थित 300 महिला सिपाही की क्षमता वाले बैरक की मरम्मत योजना भी मंजूर हुआ है. इस पर करीब 11 लाख 15 हजार 442 रुपये खर्च होंगे. वहीं, 48 एलएस आवास भी कमजोर पड़ गया है और इसकी भी चार ग्रुप में मरम्मत करायी जायेगी. हरेक ग्रुप पर करीब 11 लाख 15 हजार 621 रुपये खर्च किये जायेंगे. महिला बैरक व गोदावरी बैरक के सामने की सड़क की भी मरम्मत होगी.सीटीएस के मनोरंजन भवन का 13.87 लाख से होगी मरम्मत
सीटीएस के मनोरंजन भवन को भी मरम्मत श्रेणी में शामिल किया गया है. 13 लाख 87 हजार 560 रुपये विद्युतीकरण सहित मरम्मत कार्य कराया जायेगा.
सीटीएस के शौर्य द्वार और अस्पताल भवन का भी होगा मरम्मत
सीटीएस का अस्पताल भवन की भी 18 लाख 43 हजार 74 रुपये से मरम्मत होगी. इसके साथ ही गेट नंबर-1 (शौर्य द्वार) और गेट नंबर-2 की मरम्मत पर 14 लाख 81 हजार 304 रुपये खर्च करने की योजना है.26 दिसंबर को खुलेगी निविदा और चयनित होगी एजेंसी
पुलिस प्रशासन में सुरक्षा व सुविधा व्यवस्था के कार्यों के लिए निविदा जारी की गयी है. निविदा 26 दिसंबर को खोली जायेगी और एजेंसी का चयन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
