bhagalpur news. देश की रक्षा करते हुए शहीद हो चुके हैं भागलपुर समेत नौ जिलों के 21 वीर

भागलपुर समेत बांका, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, सहरसा, सुपौल व मधेपुरा में 21 वीर ऐसे हैं, जो देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गये.

By NISHI RANJAN THAKUR | December 6, 2025 9:25 PM

सशस्त्र सेना झंडा दिवस आज

अंग और सीमांचल की धरती वीरों से भरी पड़ी है. देश की रक्षा में अपनी जान गंवा देनेवाले ऐसे वीर शहीदों और सैनिकों व उनकी विधवाओं को सात दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर सैल्यूट करने का दिन है. भागलपुर समेत बांका, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, सहरसा, सुपौल व मधेपुरा में 21 वीर ऐसे हैं, जो देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गये. इन जिलों के तकरीबन दो हजार सैनिक अब इस दुनिया में नहीं हैं, जिनका कालांतर में सामान्य निधन हो चुका है. वहीं 18 हजार एक्स सर्विसमैन हैं, जो या तो किसी अन्य संस्थाओं में सेवा दे रहे हैं या फिर सामान्य जीवन जी रहे हैं. —————1949 से मनाया जा रहा यह दिवस 1949 से सात दिसंबर को पूरे देश में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है, ताकि शहीदों की विधवाओं और पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जा सके. इस मौके पर देश के सम्मान की रक्षा के लिए देश की सीमाओं पर बहादुरी से दुश्मनों का मुकाबला करनेवालों और अपना सर्वस्व न्योछावर करनेवालों को सम्मानित किया जाता है. सैनिक किसी भी देश की संपत्ति होते हैं. वे राष्ट्र के संरक्षक होते हैं. वे किसी भी कीमत पर नागरिकों की रक्षा करते हैं.

—————–आज सैंडिस कंपाउंड में होगा वीर नारियों व पूर्व सैनिकों का जुटानभागलपुर स्थित सैंडिस कंपाउंड मैदान में सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर शौर्य सम्मान संवाद का आयोजन होगा. इसमें वीर नारियों (जिनके पति शहीद हो चुके हैं), विधवा (जिनके सैनिक पति का सामान्य निधन हो चुका है) और भूतपूर्व सैनिक शामिल होंगे. 200 से अधिक लोगों का जुटान होने की उम्मीद है. उन्हें जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जायेगा. दरअसल भागलपुर समेत नौ जिलों के सैनिकों के लिए सैनिक कल्याण कार्यालय भागलपुर में है, जहां से सैनिकों के कल्याण के लिए कार्य किया जाता है.

—————-भागलपुर में पहली बार यह आयोजन : कर्नलफोटो : कर्नल संजय कुमार सिंह नाम से सिटी मेंसैंडिस कंपाउंड में 10 बजे कार्यक्रम शुरू होगा. इसमें वीर नारी, विधवाओं व पूर्व सैनिकों को शॉल भेंट कर जिलाधिकारी सम्मानित करेंगे. भागलपुर में ऐसा आयोजन पहली बार हो रहा है. आगे यह कोशिश होगी कि जिला स्तर पर आयोजन हो.

—कर्नल संजय कुमार सिंह, जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है