पटना वीमेंस कॉलेज में शपथ ग्रहण और ओरिएंटेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स की प्रिंसिपल, डॉ राखी कुमारी थीं. उन्होंने छात्राओं को मेहनत, रचनात्मकता और अनुशासन के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया

By JUHI SMITA | December 6, 2025 6:46 PM

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग के तहत सृजन आर्ट एंड क्राफ्ट क्लब ने नये सदस्यों के लिए शपथ ग्रहण और ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स की प्रिंसिपल, डॉ राखी कुमारी थीं. उन्होंने छात्राओं को मेहनत, रचनात्मकता और अनुशासन के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम की शुरुआत क्लब अध्यक्ष, जागृति के स्वागत भाषण से हुई. उन्होंने कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी, उप प्रधानाचार्या डॉ सिस्टर एम तनिशा एसी, मुख्य अतिथि और सभी नये सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर सृजन क्लब के प्रतीक चिह्न का भी अनावरण किया गया. क्लब समन्वयक, सहायक प्राध्यापिका (फैशन डिजाइनिंग) गीतांजलि चौधरी ने क्लब की दृष्टि, उद्देश्य और आगे की योजनाओं की जानकारी दी, छात्राओं से इसमें सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया. कार्यक्रम का समापन जागृति और प्रिय के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है