Bihar Rain: बिहार का मौसम कबतक खराब रहेगा? इन जिलों में बारिश-आंधी-ठनके का फिर जारी हुआ अलर्ट…

Bihar Rain Alert: बिहार का मौसम कबतक खराब रहेगा. इसकी जानकारी आ गयी है. बिहार में अगले चार दिनों के मौसम का जानिए ताजा अपडेट. किन जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. जानिए वेदर रिपोर्ट में...

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 13, 2025 1:41 PM

Bihar Rain Alert: बिहार का मौसम फिर एकबार बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग ने इसे लेकर लगातार चेतावनी जारी की है. कहीं रेड तो कहीं ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए गए हैं. अगले पांच दिनों के मौसम की जानकारी भी आ गयी है. अगले 48 घंटे में बिहार के 13 जिलों में बारिश (Bihar Rain) के आसार हैं. जबकि 24 घंटे के अंदर 14 जिलों में तेज हवा चलने की भी संभावना है. कई जिलों में आंधी और आकाशीय बिजली की संभावना को देखते हुए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार का मौसम

बिहार में आज मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा. IMD पटना ने पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान और सारण में वज्रपात और बारिश की संभावना देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. बक्सर, कैमूर, रोहतास और भोजपुर में भी ठनका के आसार को देखते हुए रेड अलर्ट जारी हुआ है. वहीं मुजफ्फरपुर, वैशाली में भी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में आज होगी भारी बारिश, इन जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी…

अगले 48 घंटे तक चेतावनी

अगले 48 घंटे में नालंदा, नवादा, जमुई, बांका, भागलपुर, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, शेखपुरा, पटना और रोहतास में कई जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है. जबकि अगले 24 घंटे में कैमूर, रोहतास, सीवान, भोजपुर, बक्सर, नालंदा, नवादा, पश्चिमी चंपारण, जहानाबाद, अरवल, पटना, शेखपुरा, बांका और जमुई के कई हिस्सों में तेज हवा चलने की संभावना है.

Bihar rain: बिहार का मौसम कबतक खराब रहेगा? इन जिलों में बारिश-आंधी-ठनके का फिर जारी हुआ अलर्ट… 2

18 अप्रैल तक का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है. 17 अप्रैल तक बिहार में मौसम का मिजाज बदला रहेगा. कई जगहों पर वज्रपात, तेज हवा और बारिश की संभावना है.