Bihar Train News: आरा और बक्सर स्टेशन से यहां के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानिए टाइमिंग और रूट
Bihar Train News: त्योहारी सीजन को देखते हुए आरा और बक्सर से स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है. पहली ट्रेन रांची और दूसरी टाटा के लिए चलेगी. ट्रेनों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए यह बड़ा निर्णय लिया गया है.
Bihar Train News: दशहरा-दीवाली जैसे त्योहारों के सीजन की शुरुआत होने वाली है. इससे पहले रेलवे की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया और दो स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया. ये ट्रेनें आरा और बक्सर से चलेंगी, जो कि रांची और टाटा जंक्शन तक जायेगी. रेल मंत्रालय द्वारा त्योहारों के दौरान रेगुलर ट्रेनों में दबाव ना बढ़े, इसे ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया.
दो स्पेशल ट्रेनें चलाई जायेंगी
इसी क्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा त्योहारों के दौरान गाड़ी नंबर 08639/40 रांची आरा पूजा स्पेशल और 08183/84 टाटा बक्सर स्पेशल के परिचालन की घोषणा की गई. जानकारी के मुताबिक, गाड़ी नंबर 08639/40 रांची आरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 सितंबर से 2 नवंबर तक होगा. यह ट्रेन 6 फेरे लगाएगी.
रांची आरा स्पेशल ट्रेन का रूट
रांची आरा स्पेशल ट्रेन के रूट और टाइमिंग की बात करें तो, हर रविवार को रांची से 20.45 बजे चलेगी और रात 12.5 बजे बोकारो, 1.13 बजे गोमोह, 3.50 बजे गया जंक्शन, 5.35 बजे सासाराम, 6.48 बजे विक्रमगंज, 7.15 बजे पिरो रुकते हुए 9.15 बजे आरा जंक्शन पहुंच जायेगी. वापसी में यह ट्रेन आरा जंक्शन से हर सोमवार को सुबह 10.00 बजे खुलेगी और 10.23 बजे पिरो, 10.33 बजे विक्रमगंज, 11.20 बजे सासाराम, 13.50 बजे गया जंक्शन, 16.17 बजे गोमो, 17.40 बजे बोकारो रुकते हुए 20.45 बजे रांची जंक्शन पहुंच जायेगी.
टाटानगर बक्सर स्पेशल का रूट और टाइमिंग
इसके अलावा ट्रेन नंबर 08183/84 टाटानगर बक्सर स्पेशल 17 से 31 अक्टूबर तक चलेगी और तीन फेरे में चलेगी. यह ट्रेन हर शुक्रवार को टाटानगर से 22.40 बजे खुलेगी और अगले दिन 3.00 बजे आसनसोल, 10.45 बजे पटना, 11.50 बजे आरा रुकते हुए 15.00 बजे बक्सर पहुंच जायेगी. इसके बाद वापसी में यह ट्रेन हर शनिवार को बक्सर से 17.15 बजे खुलेगी. इसके बाद 18.15 बजे आरा जंक्शन, 19.25 बजे पटना और अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 10.50 बजे टाटानगर पहुंच जायेगी.
Also Read: Attack On Police: बिहार और यूपी पुलिस पर पश्चिम चंपारण में जानलेवा हमला, एक एसआई घायल
