Bihar Teacher Accident: सुबह-सुबह सड़क हादसे में BPSC टीचर की मौत, बिन बताए घर से निकले थे बाहर

Bihar Teacher Accident: दरभंगा में सड़क हादसे में बीपीएससी शिक्षक की मौत हो गई है. तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. शिक्षक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. मृतक रेलवे की नौकरी छोड़ कर शिक्षक बना था. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | May 12, 2025 11:46 AM

Bihar Teacher Accident: बिहार के दरभंगा में सड़क हादसे में एक बीपीएससी शिक्षक की मौत हो गई है. दरभंगा-सुपौल-बेनीपुर मेन रोड पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने शिक्षक को रौंद दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बीपीएससी शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई है. हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया है. मृतक की पहचान दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कसरौड़ के रहने वाले रविंद्र यादव के रूप में की गई है. रविंद्र केवटी प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल में पोस्टेड थे.

रेलवे की नौकरी छोड़कर बना था टीचर

परिजनों ने बताया कि रविन्द्र यादव रेलवे की नौकरी छोड़कर 2024 में बीपीएससी परीक्षा पास करके टीचर बने थे. रविवार की सुबह बिना किसी तरह की जानकारी दिए रविंद्र घर से निकले थे. और इसी दौरान दरभंगा-सुपौल-बेनीपुर मेन रोड पर उनकी सड़क हादसे में मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. सभी का रो रोकर बुरा हाल है.

थानाध्यक्ष ने क्या बताया?

घटना को लेकर थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. मृतक की पहचान घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कसरौड़ के रहने वाले रविंद्र यादव के रूप में की गई है. मृतक प्लस टू हाई स्कूल में शिक्षक के रूप में सेवा दे रहा था. हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

ALSO READ: Bihar Teacher: होमवर्क पूरा नहीं किया तो शिक्षक ने फाड़ दिया कान का पर्दा! डंडे के बाद हाथ से भी की पिटाई