एआइ केवल तकनीक नहीं, बल्कि भविष्य की कार्य संस्कृति और प्रशासनिक दक्षता का आधार है: आनंद किशोर

बीडी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से ‘एआइ लिटरेसी एंड नेशन बिल्डिंग’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By ANURAG PRADHAN | January 13, 2026 9:01 PM

फोटो -बीडी कॉलेज में एआइ की होगी पढ़ाई, कॉलेज को मिलेगी मदद संवाददाता, पटना बीडी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से ‘एआइ लिटरेसी एंड नेशन बिल्डिंग’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम कई मायनों में खास रहा, क्योंकि एक दिन पूर्व ही पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय द्वारा इस विषय को पाठ्यक्रम के रूप में स्वीकृति प्रदान की गयी थी. कॉलेज स्तर पर पहली बार इस समकालीन और भविष्यपरक विषय पर औपचारिक शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में अपर मुख्य सचिव (वित्त विभाग) आनंद किशोर उपस्थिति रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने राष्ट्र निर्माण में कृत्रिम बुद्धिमत्ता की भूमिका, युवाओं के लिए डिजिटल साक्षरता की अनिवार्यता तथा शिक्षा व्यवस्था में तकनीकी नवाचारों के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि एआइ केवल तकनीक नहीं, बल्कि भविष्य की कार्यसंस्कृति और प्रशासनिक दक्षता का आधार है. बीडी कॉलेज की प्राचार्या प्रो रत्ना अमृत ने स्वागत संबोधन में कॉलेज की अकादमिक उपलब्धियों, नवाचारोन्मुख सोच और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया. उन्होंने बताया कि कॉलेज में जल्द ही एआइ की पढ़ाई शुरू होगी. इस पर आनंद किशोर ने भी कहा कि कॉलेज को जो भी मदद होगी वो वित्त विभाग की ओर से की जायेगी. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो अबू बकर रिजवी, डीएसडब्ल्यू प्रो राजीव रंजन, कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो कृष्णानंद सिंह सहित कई विश्वविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे. सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की विषयवस्तु, शैक्षणिक गंभीरता और समयानुकूल प्रासंगिकता की सराहना की. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विशाल विजय एवं डॉ नीतू तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया. कार्यक्रम के बाद प्राचार्या द्वारा सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया, जिससे कॉलेज के सभी लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है