बिहार में आटा चक्की में कटकर अलग हुआ बच्ची का हाथ और सिर, खेलते-खेलते स्कूल से निकली थी बाहर

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक स्कूल कैंपस में खेलने के दौरान एक बच्ची पास के आटा चक्की मिल पहुंच गयी. इस दौरान चक्की में फंसकर उसकी मौत हो गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 4, 2025 8:04 AM

Bihar News: मुजफ्फरपुर में एक मासूम की मौत दर्दनाक हादसे में हो गयी. स्कूल में अपने साथियों के साथ खेलने के दौरान बच्ची अगल के आटा चक्की मिल पर पहुंच गयी. जहां चक्की में फंसकर उसकी मौत हो गयी. बच्ची इस कदर चक्की में फंसी कि उसका सिर और हाथ कटकर धड़ से अलग हो गया. आनन-फानन में परिजनों ने बच्ची के शव को दफनाया. मृतका मोतीपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, परसौनीनाथ उर्दू की पहली कक्षा की छात्रा चांदनी खातून है.

सिर और हाथ धड़ से अलग हुआ

पहली कक्षा की छात्रा चांदनी खातून की मौत आटा चक्की में फंस जाने से हो गयी़. इस दौरान उसका सिर और हाथ धड़ से अलग हो गया. जिस समय घटना घटी, उस समय वह विद्यालय से बच्चों के साथ खेलते-खेलते बगल के आटा चक्की में चली गयी थी. घटना के बाद विद्यालय में हड़कंप मच गया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

ALSO READ: होली के लिए पटना में जमा हो रहा शराब का खेप धराया, फोन के बदले वॉकी-टॉकी पर मैसेज देते थे तस्कर

स्कूल में खेलने के दौरान बगल के आटा चक्की पर पहुंची बच्ची

छात्रा के पिता मोहम्मद एजाज ने सूचना राजेपुर पुलिस को दी. पुलिस दो बार घटनास्थल पर पहुंची. बावजूद शव को पोस्टमार्टम कराने की इजाजत परिजनों ने नहीं दी. हालांकि परिजनों ने बगैर पोस्टमार्टम के ही शव को दफना दिया. जानकारी के अनुसार, मोहम्मद एजाज की पुत्री चांदनी खातून वर्ग पहली की छात्रा थी. सोमवार को स्कूल से दिन के करीब 12 बजे वह आधा दर्जन साथियों के साथ स्कूल कैंपस से बाहर निकल गयी और खेलते-खेलते बगल में आटा चक्की में चली गयी.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

स्कूल प्रशासन पर उठ रहे सवाल

उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसौनीनाथ उर्दू में चारदीवारी है. गेट में लोहे का ग्रिल भी लगा है. बावजूद इसके कक्षा संचालन के दौरान बच्चों का विद्यालय परिसर से बाहर जाना और हादसे का शिकार हो जाना विद्यालय प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है. मामले को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक नौशाद आलम से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उनसे संपर्क नहीं हो सका. परन्तु ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय मुख्य सड़क के करीब है, जिस पर हर समय छोटे से लेकर बड़े वाहन तक चलते रहते हैं. बावजूद इसके स्कूल के मुख्य गेट का ग्रिल दिनभर खुला रहता है, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है.

पुलिस ने क्या कहा?

राजेपुर ओपी अध्यक्ष राधेश्याम ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर गयी थी. बच्ची की दर्दनाक मौत हुई है. परन्तु उसके अभिभावकों ने पोस्टमार्टम की इजाजत नहीं दी है. शुरुआती जांच में विद्यालय प्रबंधन की चूक सामने आ रही है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक से इसे लेकर पूछताछ की जायेगी.