Bihar Politics: ग्रामीण स्तर पर संगठन को मजबूत करेगी वीआईपी, कार्यक्रम का हुआ आगाज

Bihar Politics वीआईपी ग्रामीण से लेकर बूथ स्तर तक अपने आप को मजबूत करने की कवायद में जुटी हुई है. जिसका आगाज हो गया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 20, 2023 12:36 PM

विकासशील इंसान पार्टी अब गांव की तरफ अपना रुख करेगी. इसका उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर पार्टी के संगठन को मजबूत करना है. पार्टी ने आगाज समस्तीपुर जिले से आज इसकी शुरूआत कर दी. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने पूरे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि बेहद कम समय में उनकी पार्टी ने राज्य की राजनीति में अपना एक अहम स्थान बनाया है. उनकी पार्टी राज्य में एक अहम विकल्प बनकर लोगों के सामने उभड़ी है. समाज में ऐसे लोग जो हाशिए पर हैं, वह उम्मीद भरी निगाहों से विकासशील इंसान पार्टी की तरफ देख रहे हैं. पार्टी प्रमुख पूर्व मंत्री मुकेश साहनी खुद ऐसे लोगों के बीच जाकर उनके साथ दुख दर्द को बांट रहे हैं और उनका समाधान भी निकाल रहे हैं. ऐसे में पार्टी की जिम्मेदारी लोगों के प्रति बढ़ जाती है.

देव ज्योति ने कहा कि हालांकि एक राजनीतिक दल के लिए यह समय बहुत कम होता है लेकिन जिस तरीके से राज्य के उन लोगों ने वीआईपी पर विश्वास किया है, वह पार्टी के लिए अहम है. वीआईपी पर आम जनता का ही विश्वास था कि गत विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को इतनी अच्छी सफलता मिली. इन सब चीजों से सीख ले कर विकासशील इंसान पार्टी राज्य की राजनीति में अपना एक अलग मुकाम बनाने की कोशिश में हैं.

देव ज्योति ने यह भी बताया कि राजनीतिक स्तर पर पूरे राज्य के अलावा देश के दूसरे राज्यों में भी वीआईपी पार्टी का अपना संगठन है. अब वीआईपी ग्रामीण से लेकर बूथ स्तर तक अपने आप को मजबूत करने की कवायद में जुटी हुई है. जिसका आगाज हो गया है. पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता कड़ी मेहनत और लगन से पार्टी सुप्रीम मुकेश साहनी के संदेश को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि वीआईपी राज्य की राजनीति में एक मजबूत विकल्प बनकर उभरेगी.

Next Article

Exit mobile version