पटना के मरीन ड्राइव घाट पर डूबे दो युवक, गंगाजल लेने के दौरान हादसा

Bihar News: पटना के दीघा थाना इलाके के मरीन ड्राइव घाट पर रविवार सुबह दो युवक डूब गए. दोनों युवक पटना के गर्दनीबाग इलाके के रहने वाले थे. दोनों युवक कल से शुरू होने वाली नवरात्र पूजा के लिए गंगा जल लेने इस घाट पर आए थे.

By Rani Thakur | September 21, 2025 11:55 AM

Bihar News: पटना के दीघा थाना इलाके के मरीन ड्राइव घाट पर रविवार सुबह दो युवक डूब गए. दोनों युवक पटना के गर्दनीबाग इलाके के रहने वाले थे. दोनों युवक कल से शुरू होने वाली नवरात्र पूजा के लिए गंगा जल लेने इस घाट पर आए थे. जानकारी मिली है कि दोनों युवकों के शव अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है.

गहराई का नहीं लगा अंदाजा

प्राप्त जानकारी के अनुसार दीघा घाट पर गंगा नदी किनारे भी किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था या बैरिकेडिंग नहीं की गई थी. जिस कारण दोनों युवकों को गहराई का पता नहीं चल पाया. दोनों युवकों की पहचान पटना के गर्दनीबाग दमडिया रोड नंबर 20 के रहने वाले बंटी कुमार (31) और सुमित कुमार (30) के रूप में हुई है.  

शुरू नहीं हुआ सर्च ऑपरेशन

जानकारी मिली है कि इस घटना के दो घंटे से अधिक समय होने जा रहे हैं. बावजूद इसके अभी तक सर्च ऑपरेशन शुरू नहीं हो पाया है. इसकी वजह से परिजनों में नाराजगी है. घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची है और वह लोगों को शांत करने में लगी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

नवरात्र पर घर आए थे सुमित

बताया गया है कि सुमित LNT भागलपुर में जॉब करते थे. नवरात्र के लिए वह छुट्टी लेकर घर आए थे. आज वह अपने दोस्त बंटी के साथ गंगा जल लेने आए थे और इसी दौरान यह हादसा हो गया. दो घंटे से अधिक होने के बाद भी अब तक सर्च ऑपरेशन शुरू नहीं किया गया है. जिससे परिजनों में नाराजगी है. उनका कहना है कि घटना की खबर मिलने के बाद भी अब तक तलाशी अभियान शुरू नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में जलमार्ग का विकास: आसान होगी सामानों की आवाजाही, पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा