Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 17 अक्टूबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2022 5:59 PM

बिहार में बाइक चोरी करके बनाते हैं जुगाड़ गाड़ी

भागलपुर में बाइक चोरी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार से लेकर रविवार तक दो थानों की टीम ने कुल आठ चोरी की गयी मोटरसाइकिल और एक चोरी की बाइक के पुर्जों से बनी जुगाड़ गाड़ी बरामद किया है. उक्त मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनकी निशानदेही पर भागलपुर पुलिस की छापेमारी रविवार रात तक जारी थी. डीएसपी विधि व्यवस्था के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान में बरारी और सबौर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गयी है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

बाजारों में दिखने लगी दिवाली की रौनक

दीपावली को लेकर शहर सहित जिले भर में पूजा सामग्री की दुकानें सजने लगी हैं. वहीं, श्रद्धालुओं ने धीरे-धीरे खरीदारी शुरू कर दी है. बाजारों में भीड़ भाड़ की स्थिति बनने लगी है. दीपावली को लेकर हर तरफ खुशी का माहौल है. मिट्टी के बर्तनों सहित अन्य दुकानों पर भी खरीदारी की शुरुआत हो चुकी है. दुकानदारों को अच्छी बिक्री की उम्मीद है. दीपावली के दिन श्रद्धालु मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं तथा उनसे सुख समृद्धि का वरदान मांगते हैं. इस बार 27 वर्ष बाद दीपावली के तीसरे दिन गोवर्धन की पूजा होगी (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. बगहा के नौरंगिया गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी है. इसकी सूचना मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया. इधर, मृतका के भाई ने नौरंगिया थाना में आवेदन देकर मृतका के पति पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

भागलपुर में पुतले की निकली अर्थी

भागलपुर में पिछले दिनों गंगा नदी पार करने के दौरान ड्रेजर जहाज से कटकर करीब 50 भैंसों की मौत हो गयी थी जबकि कई भैंसे और दो चरवाहे लापता हो गये थे. दोनों चरवाहों की खोज पिछले कई दिनों से जारी थी लेकिन आखिरकार सर्च ऑपरेशन भी थमा और इधर परिजनों की उम्मीदें भी खत्म हो गयी. वो इस आस में थे कि कम से कम पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कर सकेंगे. लेकिन यह भी उनके नसीब में नहीं था. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

बिहार में गंगा उफान पर

बिहार में फिर एक बार बाढ़ का कहर जारी है. बिहार की राजधानी पटना, भोजपुर, बक्सर और सारण समेत अन्य जिलों में बाढ़ का पानी गांवों तक पहुंच गया है. सैकड़ों गांव के कई लोगों के घरों में पानी घुस गया है. इसके साथ ही हजारों एकड़ में लगी मटर, तेलहन और परवल के फसल पानी में डूब कर बर्बाद हो गया है. भोजपुर जिले के शाहपुर और बड़हरा में असमय गंगा नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि के कारण गंगा के तटीय इलाकों समेत सहायक नदियों के दोनों किनारों पर खेतों में पानी फैल गया है (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जायेंगे दिल्ली

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज दोपहर के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे. कल यानी 18 अक्टूबर दिन मंगलवार को स्पेशल सीबीआई कोर्ट में तेजस्वी यादव को हाजिर होना है. तेजस्वी यादव के खिलाफ अदालत में जो मामला चल रहा है उसमें वे जमानत पर हैं. सीबीआई ने उनकी जमानत कैंसिल कराने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई है. इसके बाद कोर्ट में CBI की ओर से मांग रखे जाने के बाद स्पेशल जज गीतांजलि गोयल ने तेजस्वी यादव को नोटिस जारी किया था. यह नोटिस पिछले महीने 17 सितंबर को ही जारी किया गया था. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

पीएमसीएच में एसी मेंटनेंस पर खर्च हो रहे थे करोड़ों

पीएमसीएच में एयर कंडीशन (एसी) के मेंटेनेंस के नाम पर बीते तीन सालों में लगभग 528 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च हो गयी. हर साल एक एसी के मेंटेनेंस पर 21 हजार 600 रुपये तक खर्च किये गये. यह गड़बड़ी वर्ष 2019-20 से 2021-22 बीच हुई है. मामला तब सामने आया, जब नये टेंडर में यह राशि 90 फीसदी कम हो गयी. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

BJP विधायक ललन का हिंदू मान्यता पर सवाल

बिहार में भाजपा के विधायक ललन कुमार अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गये हैं. उन्होंने हिंदू मान्यताओं पर सवाल खड़े किये हैं और उसे तर्कों के जरिये साबित करने का संदेश तक जारी किया है. ललन कुमार ने दीपावली में लक्ष्मी पूजन पर सवाल खड़े कर दिये. उन्होंने इसके पीछे दलील भी दी है. उनका कहना है कि अगर लक्ष्मी पूजन से ही धन मिलता है तो फिर क्या मुसलमान अरबपति और खरबपति नहीं होते हैं. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

जगदानंद सिंह की छुट्टियां खत्म

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह आज पटना आ सकते हैं. जगदानंद सिंह पिछले 15 दिनों से छुट्टियों पर हैं और अपने गांव में आराम कर रहे हैं. हालांकि उनकी छुट्टी पर जाने के पीछे और राष्ट्रीय अधिवेशन से दूरी की वजह नाराजगी बताई जा रही है, लेकिन अब खबर यह है कि जगदा बाबू वापसी करने के मूड में हैं. इधर, छुट्टी से वापसी के ठीक पहले राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पार्टी के कई ऑफिशियल वाट्सएप ग्रुप से बाहर हो गये हैं. जिन वाट्सएप ग्रुप वे वह बाहर हुए हैं, वह महासचिव, सचिव , जिला अध्यक्ष और जिला प्रधान सचिव से जुड़े हैं. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

जज बनकर DGP को किया था फोन

अपने को हाइकोर्ट का जज बता डीजीपी को फोन कर गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार को क्लीन चिट देने का दबाव बनाना एक युवक को भारी पड़ गया. दरअसल अभिषेक अग्रवाल नाम के व्यक्ति ने डीजीपी को फोन कर आइपीएस अधिकारी पर दर्ज मुकदमे में क्लीन चिट देने का दबाव बनाया था. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Next Article

Exit mobile version