Bihar Rain Alert: बिहार में अप्रैल में सामान्य से 171 प्रतिशत अधिक बारिश, IMD ने अगले 5 दिनों के लिए जारी किया अलर्ट

Bihar Rain Alert: पटना मौसम विभाग की आधिकारिक जानकारी के अनुसार सोमवार को बिहार के कई क्षेत्रों में ठनका गिरने की आशंका है. इस दौरान हवा की गति 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे तक दर्ज की जा सकती है. इसके बचाव को लेकर खास चेतावनी दी गयी है.

By Paritosh Shahi | April 13, 2025 8:59 PM

Bihar Rain Alert: बिहार के कई इलाकों में अगले पांच दिन तक बारिश के दौर जारी रहने का पूर्वानुमान पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने जताया है. पूर्वानुमान में बताया गया है कि 14 अप्रैल को दक्षिण-मध्य,दक्षिण-पूर्व और उत्तर-मध्य बिहार में आंधी-पानी की की स्थिति बन सकती है. सोमवार को बिहार में आंधी-पानी के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बिहार में तापमान अभी सामान्य से नीचे या इसके आसपास बना हुआ है. इधर 16 अप्रैल को पश्चिमी हिमालय के क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो रहा है. रविवार को मध्य बिहार से उड़ीसा तक एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है. इसका असर बिहार के मौसम में भी देखने को मिलेगा.

बिहार में अप्रैल में सामान्य से 171 प्रतिशत अधिक बारिश, फसल के लिए खतरा

राज्य में अप्रैल महीने में अब तक सामान्य से 171 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है. एक से 13 अप्रैल तक राज्य में 32 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है. सामान्य तौर पर इस अवधि तक 12 मिलीमीटर बारिश होती है. तेज हवा के साथ हो रही बारिश ने खलिहान में रखी फसल या खेत में पकी खड़ी गेहूं की फसल के लिए नुकसानदायक साबित हो रही है, लेकिन सब्जी उत्पादन के लिहाज से कृषि विज्ञानी इस बारिश को बेहद उपयोगी बता रहे हैं.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शनिवार की सुबह से लेकर रविवार की दोपहर तक नालंदा, किशनगंज, बांका, लखीसराय, शेखपुरा, खगड़िया, मुंगेर,भागलपुर, पूर्णिया, गोपालगंज, औरंगाबाद और अररिया में सामान्य से मध्यम बरसात दर्ज की गयी है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के जमीन मालिकों के लिए बड़ी खबर, इस दिन के बाद नहीं जमा कर सकेंगे स्वघोषणा पत्र

अगले पांच दिन बिहार में लू चलने के आसार नहीं

आइएमडी ने अप्रैल को लेकर जारी किये पूर्वानुमान में बताया था कि इस महीने की शुरुआत से ही बिहार में लू की स्थिति बननी शुरू हो जायेगी. लेकिन, मौसमी दशाओं में जबरदस्त बदलाव के चलते अभी तक राज्य में लू की स्थिति नहीं बनी है.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले पांच-छह दिन लू चलने की संभावना भी नहीं दिख रही है. रविवार को बिहार में सबसे अधिक उच्चतम तापमान गोपालगंज में 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. रिकार्ड के अनुसार बिहार में रविवार को 26 से 35 डिग्री के बीच उच्चतम पारा दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें: AIIMS: एयरपोर्ट दे दिये हुजूर, अब गरीबों को अब एम्स भी दे दीजिए! पटना से दिल्ली तक मांग पहुंचा रहे लोग