Bihar Ka Mausam: अगले 48 घंटों के लिए बिहार के इन जिलों के लोग हो जाएं सावधान, कोल्ड डे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

Bihar Ka Mausam: बिहार में ठंड का डबल अटैक जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए बिहार के अलग-अलग जिलों के लोगों को अलर्ट कर दिया है. मौसम विभाग की तरफ से कोल्ड डे और घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

By Preeti Dayal | January 10, 2026 1:31 PM

Bihar Ka Mausam: बिहार में कंपकंपी वाली ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. दिन और रात के तापमान में कुछ खास अंतर नहीं रह रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए बड़ी चेतावनी जारी की है. विभाग की तरफ से कोल्ड डे और घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया और लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है. साथ ही जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है.

इन जिलों में विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने 11 जनवरी को पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, अररिया, सुपौल, किशनगंज, गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बक्सर, भोजपुर, अरवल, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में कोल्ड डे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

12 जनवरी को मौसम विभाग ने अररिया, सुपौल, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई जिले में कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान घने कोहरे का प्रकोप भी लोगों को झेलना पड़ेगा.

बिहार में अगले कुछ दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

बिहार में मौसम बिगड़ने को लेकर मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि हिंद महासागर में बन रही गंभीर चक्रवात की मौसमी दशाएं, आसमान में जेट स्ट्रीम और हिमालयी इलाकों में हो रही बर्फबारी के चलते बिहार में कंपाने वाली ठंड का दौर जारी है. इसके प्रभाव से बिहार अगले तीन से चार दिनों तक घने कोहरे में डूबा रहेगा. साथ ही अगले तीन दिनों तक बिहार के कई हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बनने के आसार हैं.

शुक्रवार को कैसा रहा मौसम?

शुक्रवार को राज्य के कई हिस्सों में खूब बर्फीली हवा चली. बक्सर और मुंगेर में भीषण कोल्ड डे की स्थिति बनी. छपरा, पटना, फारबिसगंज, सहरसा, दरभंगा और अरवल में कोल्ड डे दर्ज दर्ज किए गए. शुक्रवार को बिहार के दक्षिण-पश्चिम भाग के न्यूनतम तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. सबसे कम न्यूनतम विजिबिलिटी 40 मीटर वाल्मीकि नगर (पश्चिम चंपारण) में रहा.

Also Read: Bihar Bhumi: दाखिल-खारिज की रफ्तार पड़ी धीमी, सख्ती के बावजूद इतने आवेदन लंबित, 14 जनवरी है डेडलाइन