Bihar Ka Mausam: बिहार के इन 25 जिलों में कोल्ड डे को लेकर ऑरेंज अलर्ट, सर्द पछुआ हवा से होगी कंपकंपी, IMD की चेतावनी

Bihar Ka Mausam: बिहार में ठंड को लेकर मौसम विभाग की तरफ से बड़ी चेतावनी जारी की गई है. आईएमडी की माने तो, 5 जनवरी को 25 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही सर्द पछुआ हवा सतायेगी. ऐसे में लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.

By Preeti Dayal | January 4, 2026 4:35 PM

Bihar Ka Mausam: बिहार में कंपकंपी वाली ठंड का प्रकोप देखा जा रहा है. दिन और रात के तापमान में कुछ खास अंतर नहीं रह रहा. इस बीच मौसम विभाग की तरफ से 5 जनवरी को 25 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कोल्ड डे जैसी स्थिति, सर्द पछुआ हवा चलने और घने कोहरे को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में लोगों को जरूरत होने पर ही घर से निकलने की सलाह दी जा रही है.

इन 25 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

जिन 25 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधेपुरा, पूर्णिया, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, अरवल, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद शामिल है.

इस वजह से बिहार में पड़ रही ज्यादा ठंड

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना और आसपास के इलाकों में अगले दो-तीन दिनों तक कोल्ड डे की संभावना व्यक्त की गयी है. वर्तमान में उत्तर-पश्चिम बंगलादेश और उससे सटे उप हिमालयी पश्चिम बंगाल के ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण अब पूर्वी बंगलादेश और आसपास के इलाकों में समुद्री तल से 3.1 किमी ऊपर मौजूद है. समुद्र तल से 12.6 किमी ऊपर 150 नॉट से सर्द पछुआ हवा चल रही है. इसके कारण सर्दी के अनुकुल वातावरण बना हुआ है.

पटना में मौसम का हाल

पटना में मौसम की बात करें तो, दिनभर कोहरा छाया रह रहा. दिन और रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं देखा जा रहा. धूप नहीं निकलने की वजह से लोगों को राहत नहीं मिल रही. जिसके कारण कई जगहों पर लोग अलाव का सहारा लेते दिख रहे हैं. मौसम विभाग की माने तो, न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

Also Read: Farmer Registry Bihar: बिहार में फार्मर रजिस्ट्री पर कड़ी नजर, जनवरी में 8 दिन होगी गहन समीक्षा, जानिये तारीख