Bihar Ka Mausam: पटना-जहानाबाद में घने कोहरे की चादर, समस्तीपुर में 4.4 डिग्री पहुंचा तापमान, पूरे बिहार में IMD का अलर्ट
Bihar Ka Mausam: बिहार में ठंड के साथ घने कोहरे का असर लगातार बना हुआ है. मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य के सभी 38 जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. हालांकि, कोल्ड डे जैसी स्थिति से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद जताई गई है.
Bihar Ka Mausam: बिहार में इन दिनों ठंड के साथ घने कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य के सभी 38 जिलों के लिए कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. पटना, जहानाबाद, समस्तीपुर में शनिवार की सुबह घना कोहरा छाया हुआ है. हालांकि, राहत की खबर यह है कि आज किसी भी जिले में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनने की संभावना नहीं जताई गई है. यानी दिन के तापमान में बड़ी गिरावट नहीं होगी और धूप निकलने पर हल्की राहत मिल सकती है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, सुबह और देर रात के समय कोहरे का असर ज्यादा रहेगा. 4.4 डिग्री सेल्सियस के साथ समस्तीपुर सबसे ठंडा जिला है. कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम हो सकती है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने की आशंका है. दिन चढ़ने के साथ मौसम कुछ हद तक साफ रह सकता है. इस दौरान राज्य में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के 15 जिलों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में दृश्यता काफी कम रहने की संभावना है, जिससे विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.
23 जिलों में येलो अलर्ट
राजधानी पटना सहित 23 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है. इन इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रह सकता है, जिससे सुबह के समय ठंड और धुंध का असर महसूस किया जाएगा.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कमजोर है. इसी कारण राज्य में कोल्ड डे की स्थिति नहीं बन रही है. पछुआ हवाओं की रफ्तार भी कम है, जिससे दिन के तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं हो रहा है.
हालांकि, आसमान साफ रहने और हवा की गति कम होने से रात में तापमान गिर सकता है. इसी वजह से सुबह के वक्त घना कोहरा छाने की संभावना बनी हुई है. विभाग का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटे तक बिहार में कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है.
बिहार में आगे कैसी रहेगी ठंड?
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में ठंड का असर बहुत ज्यादा नहीं बढ़ेगा. दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन सुबह और रात के समय ठंड का अहसास बना रहेगा. न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 1 से 2 डिग्री की और गिरावट संभव है, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि कोहरे के दौरान खासतौर पर सुबह के समय यात्रा करते वक्त सावधानी बरतें.
