बिहार सरकार इंटर पास छात्राओं को देती हैं 25 हजार रुपये, इस दिन से आवेदन कर सकती हैं छात्राएं

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री बालिका ( इंटरमीडिएट उत्तीर्ण) प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत वर्ष 2024 में उत्तीर्ण अविवाहित छात्राओं को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता पाने के लिए अब अलग से कोई आवेदन नहीं करना होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2023 11:24 PM

बिहार बोर्ड की इंटर वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करते हुए शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि सभी स्ट्रीम में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. यह प्रदर्शन बिहार में बालिका शिक्षा को दिखाता है. सरकार बालिकाओं को शिक्षा देने के लिए कई योजनाएं लायी हैं. इसका असर रिजल्ट पर मिल रहा है. लड़कियां सभी स्ट्रीम में आगे हैं. छात्राएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ें. बिहार के साथ-साथ देश का नाम रौशन करें.

राशि पाने के लिए अगले साल से अलग से नहीं भरना होगा फॉर्म

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री बालिका ( इंटरमीडिएट उत्तीर्ण) प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत वर्ष 2024 में उत्तीर्ण अविवाहित छात्राओं को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता पाने के लिए अब अलग से कोई आवेदन नहीं करना होगा. शिक्षा विभाग इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के साथ मिल कर बात करेगी और परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान ही बैंक अकाउंट छात्राओं को भरना होगा. इसी के आधार पर अब वर्ष 2024 से यह राशि सीधे लाभुकों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दी जायेगी. इसके लिए छात्राओं को अगले साल से अलग से कोई आवेदन नहीं करना होेगा. इस बार मुख्यमंत्री बालिका ( इंटरमीडिएट उत्तीर्ण) प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत वर्ष 2023 में उत्तीर्ण छात्राएं तीन अप्रैल से आवेदन करे सकेंगी.

टॉपर्स के लिए मेंटरिंग की होगी व्यवस्था

दीपक कुमार सिंह ने कहा कि इंटर व मैट्रिक के सभी टॉपर्स को कैरियर चुनाव करने के लिए मार्गदर्शन दिया जायेगा. इस दिशा में शिक्षा विभाग काम कर रहा है. स्टूडेंट्स को कैरियर के चुनाव में परेशानी न हो, इसके लिए एक शिक्षा विभाग एक्सपर्ट से मिल कर टॉपर्स की काउंसेलिंग करेंगे. उन्हें प्रोत्साहित किया जायेगा.

Also Read: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में फेल परीक्षार्थियों को बोर्ड ने दिया एक और मौका, इस दिन से भरें परीक्षा फॉर्म

Next Article

Exit mobile version