Bihar Flood 2020: पटना में गंगा का जलस्तर घटा, बिहार में पुनपुन समेत कई नदियां लाल निशान के ऊपर

पटना: उत्तर बिहार की कई नदियों का जलस्तर नीचे आया है.राजधानी पटना में भी गंगा का जलस्तर 15 से 18 सेमी तक नीचे उतरा है.जिससे स्थानीय लोगों में राहत है.लेकिन पुनपुन नदी ने उग्र होते हुए शुक्रवार को लाल निशान को पार किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2020 6:25 AM

पटना: उत्तर बिहार की कई नदियों का जलस्तर नीचे आया है.राजधानी पटना में भी गंगा का जलस्तर 15 से 18 सेमी तक नीचे उतरा है.जिससे स्थानीय लोगों में राहत है.लेकिन पुनपुन नदी ने उग्र होते हुए शुक्रवार को लाल निशान को पार किया.

पुनपुन नदी का जलस्तर एक दिन में 1.27 मीटर ऊपर चढ़ा

शुक्रवार को पुनपुन नदी का जलस्तर एक दिन में 1.27 मीटर ऊपर चढ़ा.वहीं श्रीपालपुर में यह खतरे के निशान से 66 सेमी ऊपर बह रही है. नेपाल में कोसी और गंडक का डिस्चार्ज भी वहां हो रहे बारिश के कारण बढ़ा है.जबकि बिहार में दो दिन बारिश थमने के बाद उत्तर बिहार की कई नदियों के जलस्तर में कमी आने की उम्मीद थी.

Also Read: Coronavirus In Bihar : बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के पार, कोविड जांच में आई तेजी
कोसी कुर्सेला में लाल निशान से सात सेमी ऊपर

कोसी और गंडक नदी के जलस्तर में कोई मामूली अंतर नहीं दर्ज किया गया.कोसी कुर्सेला में लाल निशान से सात सेमी ऊपर बह रही है.वहीं गंडक नदी डुमरिया में लाल निशान के 1.02 मीटर ऊपर बह रही है.

अवधारा व कमला बलान लाल निशान के नीचे

वहीं अवधारा व कमला बलान लाल निशान के नीचे आ गई है.साथ ही बागमती नदी का जलस्तर भी नीचे आया है.लेकिन अभी भी कई जगह यह लाल निशान के ऊपर बह रही है. बूढ़ी गंडक के जलस्तर में भी थोड़ी कमी आई है लेकिन समस्तीपुर में यह लाल निशान से 79 मीटर व रोसड़ा में 1.90 मीटर ऊपर बह रही है .कुछ दिनों पहले रोसड़ा में यह लाल निशान के करीब पौने चार मीटर ऊपर बह रही थी.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version