Bihar Election: पीएम मोदी की तरह अमित शाह भी सितंबर में दो बार आयेंगे बिहार, पटना में होगी कई बैठकें
Bihar Election: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस महीने दो बार बिहार दौरे पर आने वाले हैं. पटना में वे 18 और 27 सितंबर को भाजपा नेताओं के साथ बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अहम बैठक करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 और 17 सितंबर को बिहार दौरे पर आ रहे हैं.
Bihar Election: पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस महीने दो बिहार दौरा होनेवाले हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर अमित शाह पटना में 18 और 27 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के साथ बैठकें करेंगे. इन बैठकों में अमित शाह बिहार के भाजपा नेताओं को आगामी चुनाव में जीत का मंत्र देंगे. इनमें उम्मीदवारों के चयन समेत अन्य मुद्दों पर भी चर्चा संभव है. अमित शाह से पहले पीएम मोदी का बिहार दौरा होने वाला है. प्रधानमंत्री की 15 सितंबर को पूर्णिया में जनसभा प्रस्तावित है. यहां से पूर्णिया एयरपोर्ट, पटना मेट्रो , दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस समेत अन्य कई प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे. 17 सितंबर को प्रधानमंत्री बिहार के गयाजी आयेंगे और माता-पिता का तर्पण करेंगे.
सहयोगी दलों के नेताओं से भी होगी मुलाकत
केंद्रीय मंत्री अमित शाह पहले 18 सितंबर को पटना आएंगे. इसके बाद 27 सितंबर को दोबारा वे पटना का दौरा करेंगे. दोनों ही दिन पार्टी के संगठनों के साथ अमित शाह बैठक करेंगेऔर बिहार चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे. दरअसल, आगामी विधानसभा चुनाव को देखते भाजपा ने बिहार को 5 जोन में बांटा है. 18 सितंबर को 2 जोन की कमेटी के साथ शाह की मीटिंग होगी. पटना में उनकी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के अन्य सहयोगी दलों के नेताओं से मुलाकात भी हो सकती है. बताया जा रहा है कि इसके पहले 13 सितंबर को भाजपा के राष्ट्री य अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पटना आएंगे. वे बिहार बीजेपी की कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे. पटना में केंद्रीय नेताओं के दौरों की तैयारियों में प्रदेश नेता जुट गए हैं.
मोदी-शाह बनायेंगे बिहार में चुनाव का महौल
अमित शाह की अध्यक्षता में बीते 3 सितंबर को दिल्ली में बिहार बीजेपी कोर कमिटी की बैठक हुई थी. इसमें कैंडिडेट चयन, घोषणा पत्र और चुनाव प्रचार को लेकर रणनीति बनाई गई थी. अब अमित शाह खुद पटना आकर पार्टी की चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने वाले हैं. इस दौरान वे प्रदेश के भाजपा नेताओं को चुनावी जीत का मंत्र भी देंगे. पिछली बैठक में उन्होंने न्हों एनडीए में सीट बंटवारे से पहले ही संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद पार्टी के प्रदेश नेता इस काम में जुट गए हैं. महागठबंधन के मुकाबले एनडीए अब तक चुनाव मोड में नहीं दिख रहा था, लेकिन मोदी-शाह के बिहार प्रवास के बाद उम्मीद की जा रही है कि एनडीए भी चुनावी मोड में दिखेगा लगेगा.
