Bihar Election 2025: उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी का एक्जिट पोल, NDA को दे रहे महागठबंधन से आधी सीट

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग के बाद दूसरे और अंतिम चरण के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है, इसी बीच मुकेश सहनी ने दावा किया है कि पहले चरण के चुनाव में हम NDA से डबल सीटें जीत रहे हैं.

By Radheshyam Kushwaha | November 8, 2025 3:29 PM

Bihar Election 2025: बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव जारी है. पहले चरण में 121 सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. वहीं 122 सीटों पर 11 नवंबर 2025 को मतदान होगा. पहले चरण में हुए मतदान के बाद मुकेश सहनी ने मीडिया से बातचित के दौरान बताया है कि महागठबंधन 80 सीटें जीत रही है.

मुकेश सहनी बोले- तेजस्वी यादव पर जनता का भरोसा

मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार के युवा वर्ग में बदलाव की लहर है, इस बार तेजस्वी यादव पर जनता भरोसा कर रही है. सभी जाति-धर्म के लोग मजबूती से महागठबंधन को समर्थन दिया है. पहले चरण में 80 प्लस सीटें जीतने जा रहे है. इस बार निश्चित रूप से बदलाव होगा.

“बिहार के युवाओं को दिलाया जा रहा कट्टा-हथियार का याद”

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री बिहार के युवाओं को उकसा रहे हैं, जिस बात को बच्चे लोग भूल चुके है, अब उनको कट्टा-हथियार का याद दिला रहे है. आज भी वह 80 और 90 की दशक की बातें कर रहे है. हम लोग देश को आगे लेकर जाना चाहते है.

“हम लोग देश को आगे लेकर जाएंगे, इसलिए पीछे की बात नहीं करेंगे”

देश को पीछे नहीं लेकर जाना है, इस लिए हम लोग पीछे की बातें नहीं करेंगे. प्रधानमंत्री भी सीनियर सिटीजन हो चुके है. उनका उम्र 75 साल हो गया है, तो उनको पुराने दिन याद आ रहा है. हमको देश को आगे लेकर जाना है. वोट चोरी के मुद्दे पर मुकेश सहनी ने कहा की बीजेपी को जितना धाधली करना था वो कर रही है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. क्योंकि जनता जागरूक हो चुकी है.

Also Read: Bihar Elections 2025: ‘बिहार में कट्टा वालों की जगह नहीं…’, सीतामढ़ी में पीएम मोदी बोले- बच्चे रंगदार नहीं डॉक्टर-इंजीनियर बनेंगे

Also Read: Bihar Election 2025 Voting: बिहार में 25 साल बाद रिकार्ड वोटिंग, फर्स्ट फेज में 64.46% मतदान, जानें जिलेवार मत प्रतिशत