Bihar Election 2025: राजगीर में उम्मीदवार को नहीं, नीतीश कुमार के विकास मॉडल को मिलता है वोट

Bihar Election 2025: राजगीर में विकास चुनाव का असली मुद्दा बन गया है. राजगीर में चुनाव नहीं, बल्कि नीतीश कुमार के विकास मॉडल की परीक्षा है. माना जा रहा है कि राजगीर इस बार जात-पात से ऊपर उठकर विकास को वोट देगा. राजगीर में चर्चा वोट विधायक को नहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देने की हो रही है.

By Ashish Jha | November 4, 2025 8:17 AM

Bihar Election 2025: राजगीर. विधानसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. राजगीर का राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है. यहां के मतदाता इस बार भी विकास को ही चुनावी मुद्दा मान रहे हैं. राजगीर की जनता में एक आम धारणा बन चुकी है कि यहां का चुनाव विधायक का नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास मॉडल का होता है. यह सोच कोई नई नहीं है, बल्कि पिछले दो दशक से यहां की पहचान बन चुकी है. हर चुनाव में यह नारा गूंज उठता है. नीतीश कुमार हैं, तभी विकास है.

Bihar Chunav: राजगीर का हुआ कायाकल्प

राजगीर निवासी अजीत प्रसाद सिंह कहते हैं, ‘हमारा विधायक कोई भी हो, लेकिन असली विकास तो नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुआ है.’ उनके अनुसार राजगीर के कायाकल्प में मुख्यमंत्री की नीतियों और सोच की अहम भूमिका रही है. सड़कें बनीं, रेलवे ओवर ब्रिज बना, पर्यटन का विस्तार हुआ, इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, नेचर सफारी, जू सफारी, केविन रोपवे, हर घर गंगाजल योजना, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि जैसी अनेकों परियोजनाएं आयी है. यह सब विकास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदृष्टि का परिणाम है.

Bihar Chunav: विभागीय तंत्र से परियोजना में देरी

कुछ लोगों का कहना है कि स्थानीय विधायक को और सक्रिय होना चाहिए था. चकपर निवासी परमहंस सिंह का मानना है कि कई योजनाएं अधूरी हैं, लेकिन जनता इसे विधायक की कमजोरी नहीं, बल्कि विभागीय तंत्र की देरी मानती है. राजगीर के युवा नेता रंजीत कुमार यादव उर्फ टुन्ना का कहना है, “शिक्षा, खेल, पर्यटन और रोजगार जैसे मुद्दे इस बार चुनाव के केंद्र में हैं. जनता अब जाति, पार्टी और धर्म से ऊपर उठकर काम करने वाले प्रतिनिधि को चुनती है. युवाओं की भागीदारी ही क्षेत्र के उज्जवल भविष्य की असली ताकत है.”

Bihar Chunav: नीतीश कुमार की नीतियों से आया बदलाव

वार्ड पार्षद डॉ अनिल कुमार कहते हैं कि राज्य की स्थिरता और विकास की गाड़ी जिस हाथ में है, उसे बदलना बुद्धिमानी नहीं होगी. वहीं महिलाओं में भी विकास की राजनीति को लेकर साफ झुकाव दिखाई देता है. अनिता गहलौत कहती हैं, ”शहर हो या गांव, जब से शराबबंदी हुई है तब से महिलाएं सुरक्षित महसूस करती हैं. सड़क, बिजली, गैस, शिक्षा और नारी सशक्तिकरण में बड़ा बदलाव नीतीश कुमार की नीतियों से आया है.” राजगीर विधानसभा क्षेत्र की चाय दुकानों और चौपालों में यही चर्चा जोरों पर है कि विधायक चाहे कोई भी बने, वोट नीतीश कुमार के नाम पर ही पड़ता है.

Bihar Chunav: नीतीश हैं तो मुस्कुरा रहा है राजगीर

माहुरी के मतदाता अरुण कुमार उर्फ बिगुल सिंह मुस्कराते हुए कहते हैं कि राजगीर में वोट नेता को नहीं, विकास को पड़ता है. नीतीश कुमार हैं, तभी राजगीर मुस्कुरा रहा है. आज की तारीख में राजगीर का माहौल एक बार फिर विकास की राजनीति के पक्ष में खड़ा दिखता है. यहां की जनता का मानना है कि राजगीर का जो स्वरूप देश-दुनिया में उभरा है. वह स्थिर नेतृत्व और सतत विकास नीति का परिणाम है. इस बार भी जनता का मूड साफ है. जात-पात, धर्म और दल से ऊपर उठकर वोट केवल विकास के नाम पर पड़ेगा.

Also Read: Bihar Election 2025: बिहार भाजपा में नयी पीढ़ी की राजनीति, 16 पुराने विधायक हुए बेटिकट

Also Read: Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव का ‘प्रण’ तो नीतीश कुमार का ‘संकल्प’, एनडीए के घोषणापत्र में नये बिहार का विजन