Bihar Election 2025 : राजद को कांग्रेस का कड़ा संदेश, उम्मीदवार वापस लें लालू यादव या लड़ें हमारे खिलाफ
Bihar Election 2025 : महागठबंधन से JMM के अलग होने के बाद अब कांग्रेस ने भी अपना स्टेंड क्लीयर कर दिया है. बिहार कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं के बीच बातचीत लगभग बंद हो गई है. एनडीए नेताओं को महागठबंधन की इस अंदरूनी कलह पर तंज कसने का मौका मिल गया है.
Bihar Election 2025 : पटना. ‘महागठबंधन’ में घटक दलों के बीच रिश्तों की दरार चौड़ी होती जा रही है. गठबंधन से JMM के अलग होने के बाद अब कांग्रेस ने भी कड़े शब्दों में राजद को यह संदेश दे दिया है कि वो अपनी कोई सीट किसी को नहीं देने जा रही है. लालू यादव कांग्रेस की सीट से अपने उम्मीदवार वापस लें या कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ें. कांग्रेस के इस कड़े संदेश के बाद गठबंधन के भीतर सीट बंटवारे का संकट और नाजुक दौर में पहुंच गया है.
कुटुम्बा सीट पर दोनों के रिश्ते हुए कटू
महागठबंधन की दो सबसे बड़ी पार्टियां, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल आज की तरीख में कई सीटों पर तालमेल नहीं बिठा पाई हैं. दोनों दलों के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि राजद ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के खिलाफ कुटंम्बा से अपना उम्मीदवार उतार दिया है. इस सीट पर पिछले चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी और कांग्रेस इस सीट को किसी हाल में सहयोगी दल को देने के मूड में नहीं है.
अपने का उम्मीदवारों वापस लें RJD
कांग्रेस के नेताओं ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि वे पीछे हटने के मूड में नहीं हैं. कांग्रेस का मानना है कि जब गठबंधन है तो यह स्थिति क्यों उत्पन्न हुई. अब कांग्रेस ने गेंद आरजेडी के पाले में डाल दी है. कांग्रेस नेताओं का साफ कहना है कि आरजेडी को फैसला लेना है कि क्या वे अपने उम्मीदवारों का नामांकन वापस लेंगे, या फिर दोनों दल एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस अपनी सीट से कोई समझौता करने नहीं जा रही है.
प्रदेश कमेटी के साथ है आलाकमान
प्रदेश कांग्रेस के बड़े अधिकारी ने बताया कि यह पहला मौका है जब कांग्रेस आलाकमान दिल्ली से हस्तक्षेप करने और प्रदेश कांग्रेस के नेताओं पर दबाव नहीं बना रहा है. वर्षों बाद कांग्रेस में प्रदेश कमेटी की बातों को गंभीरता से सुना जा रहा है. लालू प्रसाद के रवैये से नाखुश प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सारी परिस्थितियों से राहुल गांधी को अवगत करा दिया है. राहुल गांधी ने बिहार के कांग्रेस नेताओं का समर्थन किया है. राजद के इस रवैये से राहुल गांधी बेहद नाराज हैं और आगे की बातचीत तत्काल रोकने की बात कही हैं.
Also Read: Bihar Election 2025: बिहार भाजपा में नयी पीढ़ी की राजनीति, 16 पुराने विधायक हुए बेटिकट
