Bihar Election 2025: चुनाव की तैयारी से खुश नहीं अमित शाह, देर रात तक चली बैठक में एक एक सीट की ली जानकारी
Bihar Election 2025: बैठक में टिकट बंटवारे और सीट शेयरिंग के बाद उभरे असंतोष पर भी विस्तृत चर्चा हुई. अमित शाह ने प्रदेश नेतृत्व से जमीनी रिपोर्ट मांगी.
Bihar Election 2025: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव का मोर्चा खुद संभाल चुके अमित शाह पार्टी की तैयारी से खुश नहीं हैं. गुरुवार देर रात तक अमित शाह प्रदेश भाजपा के तमाम बड़े नेताओं के साथ बैठक करते रहे. एक-एक सीट पर बात की. अमित शाह ने बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का टास्क स्थानीय नेताओं को दिया है. कुछ सीटों पर असंतोष की सूचना पर भी बैठक में चर्चा हुई.
प्रदेश नेतृत्व से मांगी जमीनी रिपोर्ट
प्रदेश मुख्यालय में हुई इन बैठकों में अमित शाह ने प्रदेश पदाधिकारियों और चुनाव समिति के सदस्यों से अलग-अलग मुलाकात की. अमित शाह ने विधानसभा चुनाव को लेकर सीट वार तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में टिकट बंटवारे और सीट शेयरिंग के बाद उभरे असंतोष पर भी विस्तृत चर्चा हुई. अमित शाह ने प्रदेश नेतृत्व से जमीनी रिपोर्ट मांगी. उन्होंने कार्यकर्ता के स्तर पर गठबंधन में समन्वय को और मजबूत करने को कहा.
Also Read: Bihar Election 2025: बिहार भाजपा में नयी पीढ़ी की राजनीति, 16 पुराने विधायक हुए बेटिकट
अमित शाह आज जायेंगे सारण
अमित शाह ने प्रदेश पदाधिकारियों से एनडीए के भीतर चल रही राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी ली. देर रात तक चली बैठकों में उम्मीदवार के नामांकन और बाद की तैयारी को लेकर भी मंथन हुआ. अमित शाह शुक्रवार को सारण जिले के तरैया और अमनौर में भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वे पटना के ज्ञान भवन में आयोजित बुद्धिजीवी सम्मेलन को संबोधित करेंगे. सम्मेलन में राज्यभर के शिक्षाविद्, उद्योगपति, चिकित्सक और विभिन्न वर्गों के प्रमुख लोग भाग लेंगे.
