Bihar Election 2025: तंज और वायदे की बारिश, हमले जोरदार, बिहार में हर पार्टी के पास है नारे धारदार

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार का शोर आज शाम थम जायेगा. इस बार भी प्रचार में वादे इरादे हुए, आरोप-प्रत्यारोप हुए, जनता की भीड़ दिखी, नेताओं के भाषण हुए, लेकिन वोटरों को रिझाने के लिए हर बार की तरह चटपटे नारों का सभी पार्टियों ने सहारा लिया. कुछ नारे तो लोगों की जुबान पर चढ़ चुके हैं.

By Ashish Jha | November 4, 2025 11:33 AM

Bihar Election 2025: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार का शोर अब से थोड़ी देर बात शाम पांच बजे थम जायेगा. प्रथम चरण के 121 सीटों के लिए मतदान 6 नवंबर को होना है. हर बार की तरह इस बार भी विधानसभा चुनाव में एक से बढ़कर एक चुनावी नारे सुनने पढ़ने को मिला. लोगों को लुभाने के लिए ऐसे नारों का निर्माण लोकतांत्रिक व्यवस्था में शुरू से परंपरा रही है. इस बार भी विभिन्न दलों की ओर से बनाये गये इन नारों में उम्मीद भी है और कटाक्ष भी. बिहार में राजनीतिक दल अपने समर्थकों को उत्साहित करने और विरोधी दल के समर्थकों के उत्साह पर पानी डाले के लिए रैलियों से लेकर सोशल मीडिया मंचों तक इन नारों का उपयोग कर रहे हैं.

Bihar Politics: भाजपा के नारों में नीतीश को प्रमुखता

सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से नारा दिया गया, ’25 से 30, फिर से नीतीश’. इसके जवाब में विपक्षी महागठबंधन ने नारा लगाया, ‘छह और 11, एनडीए नौ दो ग्यारह’. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मतदाताओं को राज्य के तथाकथित ‘जंगलराज’ की याद दिलाने के लिए ‘विकास बनाम विनाश’ और ‘फिर एक बार सुशासन की सरकार, जंगलराज को दूर रखेगा बिहार’ नारे दिए. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तो ‘25 से 30, हमारे दो भाई नरेंद्र और नीतीश’ का नारा लगा दिया.

Bihar Politics: राजद के नारों में तेजस्वी ही ब्रांड

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने नारों में अपने नेता तेजस्वी यादव और बिहार में बदलाव को प्रमुखता दी है. राजद के प्रमुख नारों में ‘इस बार परिवर्तन के लिए वोट करें’, ‘बदलो सरकार, बदलो बिहार’, ‘बिहार बदलने वाला है, सरकार बदलने वाली है’, ‘बहाने बाजी में निकले 20 साल, अब 20 महीने में होगा कमाल’, ‘बिहार का भला होगा नौकरी रोजगार से, बिहार का भला होगा तेजस्वी सरकार से’, ‘जग उठी है बदलाव की बयार ! बिहार में अबकी बनकर रहेगी तेजस्वी सरकार’ और ‘बिहार के सभी युवाओं की जय है, इस बार तेजस्वी तय है’ शामिल हैं.

Bihar Politics: जदयू के नारे में विकास पर भरोसा

जनता दल (यूनाइटेड) के चुनाव प्रचार और नारों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूरा ध्यान दिया गया है. जद (यू) के प्रमुख नारे ‘नीतीश हैं तो विश्वास है’, ‘विकास की बयार, जनता का प्यार, फिर आएगी नीतीश सरकार’, ‘नया बिहार, विकास की बहार, फिर एक बार नीतीश कुमार’ और फिर दौड़ेगा विकास का पहिया, बोल रहा बिहार, फिर से नीतीश कुमार’ हैं. कांग्रेस ने भी कई नारे दिए हैं जिनमें ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’, ‘घर-घर अधिकार’ और ‘पलायन रोकें, नौकरी दें’ शामिल हैं.

Bihar Politics: चिराग और प्रशांत के नारों में भी दम

राजग में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) का हर चुनाव की तरह इस बार भी ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ प्रमुख नारा है. नयी पार्टी जनसुराज पार्टी ने ‘आ रहा है जन सुराज … बिहार तैयार है – 14 नवंबर को जनता का राज, जन सुराज आ रहा है’ नारा दिया है. इन नारों से स्पष्ट है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में विकास, सुशासन, रोजगार और सत्ता परिवर्तनों को लेकर जोरदार राजनीतिक संदेश दिए जा रहे हैं. यह नारे चुनावी रणनीति और मजबूत चुनावी अभियान का हिस्सा हैं, जो जनता को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल हो रहे हैं.

Also Read: Bihar Election 2025: बिहार भाजपा में नयी पीढ़ी की राजनीति, 16 पुराने विधायक हुए बेटिकट

Also Read: Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव का ‘प्रण’ तो नीतीश कुमार का ‘संकल्प’, एनडीए के घोषणापत्र में नये बिहार का विजन