Video: पटना में RJD नेता को गोली मारकर ऐसे फरार हुए शूटर, देखिए CCTV फुटेज में पूरी घटना

Bihar Crime News: पटना में बुधवार की रात राजद नेता और प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार राय उर्फ आला राय की हत्या कर दी गई थी. इस घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि, अपराधी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो रहे हैं. पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुटी है.

By Preeti Dayal | September 11, 2025 12:35 PM

Bihar Crime News: पटना में बुधवार की रात राजद नेता और प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार राय उर्फ आला राय की अपराधियों ने दौड़ा-दौड़ाकर हत्या कर दी. इस घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो रहे हैं. फुटेज में 2 शूटर मौके से फरार होते और गली से होते हुए मेन रोड की तरफ भाग रहे हैं.

शूटरों ने की चेहरा छुपाने की कोशिश

सीसीटीवी फुटेज में यह भी देखा जा सकता है कि दोनों शूटर ने टोपी पहन रखी है और इसके साथ ही मुंह पर रूमाल भी बांध रखा है. मौके से फरार हो रहे शूटर अपना चेहरा छुपाते हुए भी दिख रहे हैं. दरअसल, घटना को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी हुई है और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान और पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

चित्रगुप्त नगर थाना इलाके की घटना

पूरी घटना को लेकर बताया गया कि मामला बुधवार की रात चित्रगुप्त नगर थाना इलाके की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार राय जैसे ही अपनी गाड़ी से घर के पास पहुंचे वैसे ही पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

ये हुई थी पूरी वारदात

गोली लगने के बाद राजकुमार राय जान बचाने के लिए पास के ही एक होटल में घुस गए, लेकिन बदमाशों ने उनको नहीं छोड़ा और उनका पीछा करते हुए अंदर तक पहुंचे और होटल में कई राउंड फायरिंग की. वारदात की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल राजकुमार राय को तत्काल पीएमसीएच ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Also Read: Bihar Rail Project: बिहार में 12 रेल प्रोजेक्ट के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे की मंजूरी, देखिए लिस्ट में कौन-कौन है शामिल