Bihar Crime: पटना में दिनदहाड़े मर्डर, अपराधियों ने युवक के सिर और सीने पर दागी गोली

Bihar Crime: पटना से सटे दुल्हिन बाजार में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना सोमवार की है. मृतक की पहचान आदित्य कुमार के रूप में हुई है. आदित्य पटना के जक्कनपुर में एक निजी सिक्योरिटी एजेंसी का संचालन करता था.

By Rani Thakur | July 21, 2025 3:04 PM

Bihar Crime: पटना से सटे दुल्हिन बाजार में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना सोमवार की है. मृतक की पहचान आदित्य कुमार के रूप में हुई है. आदित्य पटना के जक्कनपुर में एक निजी सिक्योरिटी एजेंसी का संचालन करता था. वहीं, वह मूल रूप से गांव में सुरक्षा का काम भी देखता था.

तीन की संख्या में थे अपराधी

जानकारी के अनुसार अपराधी तीन की संख्या में आए थे और इन लोगों ने पेशेवर अंदाज में वारदात को अंजाम दिया है. बिना किसी बहस के उन लोगों ने सीधे आदित्य के सिर और सीने पर गोलियां दाग दीं. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. घटना की खबर मिलते ही पुलिस पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. सिटी एसपी (पश्चिमी) भानु प्रताप ने भी घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया.   

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुराने विवाद में हत्या की आशंका

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस ने घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल और पिस्टल भी बरामद की है. सिटी एसपी भानु प्रताप ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह मामला किसी निजी रंजिश या पुराने विवाद से जुड़ा हुआ लग रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. पुलिस मामले की विभिन्न एंगल से जांच कर जल्द ही घटना का खुलासा करेगी.

इसे भी पढ़ें: संसद में गूंजा पटना से इन 2 राज्यों के लिए विमान सेवा शुरू करने का मुद्दा, जानिए मंत्री ने क्या दिया जवाब