“मुझे लगा इलाज कर रहा है, धीरे-धीरे प्राइवेट पार्ट पर हाथ फेरने लगा”, गर्भवती से ढोंगी तांत्रिक ने किया दुष्कर्म

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर की एक गर्भवती महिला अंधविश्वास का शिकार हो गई. इलाज के बहाने ढ़ोंगी तांत्रिक ने उसके साथ दो दिनों तक दुष्कर्म किया. विरोध करने पर आरोपी ने पूरे परिवार को खत्म कर देने की धमकी दी. अंत में महिला ने पति को सब बताया. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | July 1, 2025 9:02 AM

Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां 7 महीने की गर्भवती महिला से ढोंगी तांत्रिक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. महिला इलाज के लिए आरोपी तांत्रिक के पास पहुंची थी. महिला को अक्सर चक्कर आता था. उसने कई डॉक्टरों से दिखाया था, इसके बावजूद कोई राहत नहीं मिली. इसी बीच गांव के लोगों ने आरोपी तांत्रिक से मिलने की सलाह दी. उम्मीद थी कि शायद तांत्रिक कुछ मदद कर सके. 29 जून को पति के साथ पीड़िता काजल तांत्रिक के घर पहुंची. शुरुआत में तांत्रिक ने आश्वासन दिया कि पूजा-पाठ और तंत्र से सब ठीक कर देंगे. बाद में उसने महिला के साथ इलाज के बहाने दुष्कर्म किया.

तंत्र विद्या के नाम पर दो दिन तक दरिंदगी

पहले ही दिन तांत्रिक ने उसके पति को कमरे के बाहर बैठने को कहा और काजल को अंदर बुलाकर उसके कपड़े उतारने लगा. काजल ने विरोध किया तो उसने कहा कि यही इलाज की प्रक्रिया है. आगे आरोपी ने पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म किया. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसने पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी. काजल डर के मारे चुप रही और घर लौट आई. अगले दिन भी पति के कहने पर काजल फिर तांत्रिक के पास गई. वहां फिर वही दरिंदगी दोहराई गई. इस बार दुष्कर्म के दौरान पेट में दर्द उठा और फिर काजल ने हिम्मत जुटाकर सारी बातें पति को बता दी. डर के मारे तांत्रिक वहां से भाग निकला.

अस्पताल पहुंची तो नहीं मिला तुरंत इलाज

पति उसे इलाज के लिए शहर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन वहां घंटों डॉक्टर का इंतजार करना पड़ा. दर्द से तड़पती काजल को फर्श पर ही लेटना पड़ा. दोपहर 12:30 बजे पर्ची कटवाने के बावजूद 2:30 बजे तक इलाज शुरू नहीं हुआ. इस घटना की सूचना पर पुलिस ने पीड़िता का बयान लिया और आरोपी तांत्रिक की तलाश में छापेमारी कर रही है.

ALSO READ: Bihar News: नहाने गए 5 दोस्त एकसाथ डूबे, तीन ने तैर कर बचाई जान, 2 लापता