‘गुटबाजी करने वालों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता’, बिहार पहुंचे कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू का सख्त निर्देश
Bihar Congress: बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी कृष्णा अल्लावरू तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने संगठन को नए सिरे से संगठित करने और जीत की रणनीति पर जोर दिया. मेहनतकश कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देने, फील्ड में सक्रिय नेताओं को टिकट देने और गुटबाजी पर सख्त कार्रवाई करने का संदेश दिया.
Bihar Congress: बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी कृष्णा अल्लावरू अपने तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार को पटना पहुंचे. सदाकत आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने पार्टी को नए सिरे से संगठित करने और जीत की रणनीति पर जोर दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं की हौसला-अफजाई करते हुए कहा, “जिस प्रदेश में सालों से हमारी सरकार नहीं, वहां भी आपने पार्टी का झंडा बुलंद रखा है. अब हमें हर हाल में लड़ना और जीतना है.”
कार्यकर्ताओं को मिलेगा प्राथमिकता का दर्जा
कांग्रेस के नए प्रभारी ने कहा कि पार्टी में मेहनतकश और समर्पित कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान दिया जाएगा. उन्होंने संगठन और टिकट वितरण को लेकर स्पष्ट संदेश देते हुए कहा, “जो कार्यकर्ता मैदान में संघर्ष करता है, खून-पसीना बहाता है, उसे संगठन में प्राथमिकता मिलेगी. कांग्रेस का भविष्य सदाकत आश्रम में नहीं, बल्कि मैदान में तय होगा.”
फील्ड में सक्रिय कार्यकर्ताओं को ही टिकट
कृष्णा अल्लावरू ने कार्यकर्ताओं को संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस में अब सिर्फ दफ्तरों में बैठने वालों की नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर काम करने वालों की पूछ होगी. उन्होंने कहा, “चुनाव में वही लोग टिकट के हकदार होंगे, जो बूथ स्तर तक सक्रिय रहेंगे. कांग्रेस कार्यालय में दौड़ने वालों को नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर लड़ने वालों को टिकट मिलेगा.”
गुटबाजी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
कांग्रेस के नए प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने की नसीहत दी. उन्होंने कहा, “मतभेद हर संगठन में होते हैं, लेकिन गुटबाजी अगर लक्ष्मण रेखा पार करेगी, तो ऐसे लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. बिहार में हमें हर हाल में जीत हासिल करनी है. कोई भी अकेले चुनाव नहीं जीत सकता, इसलिए हमें संगठित होकर आगे बढ़ना होगा.”
Also Read: IAS प्रतीक्षा सिंह ने क्यों छोड़ा था बिहार कैडर? पढ़िए SDM से आईएएस बनने तक की संघर्ष भरी कहानी
कौन हैं कृष्णा अल्लावरू?
कृष्णा अल्लावरू कर्नाटक से ताल्लुक रखते हैं और युवा कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में गिने जाते हैं. वर्तमान में वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं. बिहार में लंबे समय से संगठनात्मक भूमिका निभा रहे अल्लावरू को अब प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया है. अपने इस दौरे में वे कई महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेंगे.
