Bihar Budget 2023: बजट में महिलाओं पर विशेष ध्यान, किसानों की आमदनी बढ़ाने पर भी सरकार का फोकस

Bihar Budget 2023: बजट में महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है. इसके साथ ही बिहार सरकार ने किसानों की आमदनी बढ़ाने पर भी विशेष ध्यान दिया है.

By Samir Kumar | February 28, 2023 6:51 PM

Bihar Budget 2023: वित्त मंत्री विजय चौधरी ने मंगलवार को बिहार विधानमंडल में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया. बजट में महिलाओं पर भी विशेष ध्यान दिया गया है. इसके साथ ही नीतीश सरकार ने किसानों की आमदनी बढ़ाने पर भी विशेष ध्यान दिया है.

UPSC-BPSC की तैयारी के लिए महिलाओं को आर्थिक सहयोग देने का एलान

बिहार बजट 2023 में यूपीएससी और बीपीएससी की तैयारी कर रही महिलाओं को नीतीश सरकार ने आर्थिक सहयोग देने का एलान किया है. वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार में नारी शक्ति योजना के अंतर्गत संघ लोक सेवा आयोग और बिहार लोक सेवा आयोग के प्रारंभिक परीक्षा (BPSC PT) में उत्तीर्ण होने वाली महिला अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार की तैयारी के लिए क्रमशः 1 लाख और 50 हजार की राशि दी जाएगी.

तलाकशुदा महिलाओं को सरकार देगी 25 हजार रुपये

वहीं, बिहार में तलाकशुदा अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए सरकार ने बड़ी घोषणा की है. वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण योजना के तहत राज्य सरकार तलाकशुदा अल्पसंख्यक महिलाओं को वित्तीय सहायता राशि के तौर पर पहले दस हजार रुपये देती थी, जिसे अब बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया गया है. यह राशि जीवन में एक बार ही दी जाती है.

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार दृढ़ संकल्प

बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि हर खेत में पानी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने लिए बजट में विशेष प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार दृढ़ संकल्प है. वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों को खुशहाल बनाने और ग्रामीण जीवन को सुविधाजनक और सुगम बनाने की दिशा में राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि मखाना एवं मधु के लिए एक्सीलेंस सेंटर बनाए जाएंगे, ताकि उत्पादकता बढ़े और बाजार मिले. इसके साथ ही चतुर्थ कृषि रोड मैप में दलहन, तिलहन को प्राथमिकता दी गई है और इनके विकास के लिए संस्थान बनाए जाएंगे. इसके साथ ही नदी जोड़ योजना से बाढ़ में राहत मिलेगी. विजय चौधरी ने बताया कि कोसी-मेची नदी जोड़ योजना पर काम हो रहा है. इससे फसलों की सिंचाई व्यवस्था भी सुधरेगी.

Also Read: Bihar Budget: बिहार विधानसभा में 2.61 लाख 885 करोड़ का बजट पेश, जानें वित्त मंत्री के पिटारे से आपको क्या मिला

Next Article

Exit mobile version