Bihar Breaking News: Assembly में होगी अधिकार व कर्तव्य पर बहस, सदस्यों को मिलेगी संविधान की कॉपी

Bihar Breaking News: विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि शनिवार को दोपहर तीन से पांच बजे तक संवैधानिक अधिकार व कर्तव्य पर विमर्श किया जायेगा. इस दौरान सभी सदस्यों को संविधान की कॉपी बांटी जायेगी. बिहार की ताजा और ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com

By Prabhat Khabar | March 25, 2022 9:48 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News: विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि शनिवार को दोपहर तीन से पांच बजे तक संवैधानिक अधिकार व कर्तव्य पर विमर्श किया जायेगा. इस दौरान सभी सदस्यों को संविधान की कॉपी बांटी जायेगी. बिहार की ताजा और ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com

लाइव अपडेट

विधानसभा में शनिवार को होगी संवैधानिक अधिकार व कर्तव्य पर बहस

विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि शनिवार को सत्र की कार्यवाही के दौरान कर्तव्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के विषय पर चर्चा की जायेगी. भोजनावकाश बाद शुरू हुई कार्यवाही के दौरान दोपहर तीन से पांच बजे तक संवैधानिक अधिकार व कर्तव्य पर विमर्श किया जायेगा. इस दौरान सभी सदस्यों को संविधान की कॉपी बांटी जायेगी. इसे लोकसभा से खासतौर से मंगवायी गयी है.

रुपयों से भरा बैग बरामद

पटना जंक्शन पर रुपयों से भरा बैग बरामद. पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार. आरपीएफ और आईटी की टीम को सफलता.

जमुई के चंद्रमंडीह से 29 किलो विस्फोटक बरामद

जमुई के चंद्रमंडीह से 29 किलो विस्फोटक और 45 कारतूस बरामद. पांच किलो का टिफिन बम भी मिला.

इ-रिक्शा चालक ने फंदे से लटक कर खुदकुशी की

पीरबहोर थाना क्षेत्र के महेंद्रू घाट स्थित इ-रिक्शा चालक ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली है. मामले की जानकारी तब हुई जब परिवार वाले शुक्रवार की सुबह उठे तो देखा कि वह घर में नहीं है. इसके बाद पता चला कि बगल के एक सरकारी बिल्डिंग के जालीनुमा तार में फंदे से युवक का शव लटका है. यह देख सभी के होश उड़ गये. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पीरबहोर थाने की पुलिस पहुंच गयी. सुसाइड करने वाला 27 वर्षीय युवक सिप्पू कुमार महेंद्रू घाट स्थित एक झोंपड़ीनुमा मकान में रहता था. इसके अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी वहीं पर रहते थे.

करोड़ों का सोना हुआ बरामद

पटना जंक्शन से करोड़ों का सोना हुआ बरामद. दिल्ली से आ रहे तस्कर को भी किया गिरफ्तार. RPF और DRI की छापेमारी में मिली कामयाबी.

इग्नू में नामांकन अब 31 मार्च तक

पटना. इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में नामांकन अब 31 मार्च तक लिया जायेगा. विवि के द्वारा तिथि बढ़ा दी गयी है. यूजी व पीजी कोर्स में छात्र नामांकन ले सकेंगे. इसके अतिरिक्त रिरजिस्ट्रेशन की तिथि को भी 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है. इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अभिलाष नायक ने कहा कि किसी तरह की परेशानी होने पर छात्र इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.

लखीसराय घटना पर DGP ने पेश की जांच रिपोर्ट

बिहार विधानसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक. लखीसराय घटना पर DGP ने पेश की जांच रिपोर्ट. जांच रिपोर्ट पर समिति के सदस्यों ने जताया एतराज. कांग्रेस के अजीत शर्मा ने की कार्रवाई की अनुशंसा की मांग. संसदीय कार्य मंत्री ने बैठक स्थगित करने की कही बात.

पटना में 10 से चलेगा बुल्डोजर

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय का दावा, 'बिहार में बुल्डोजर चलाने की शुरुआत हो चुकी है, पटना में 10 अप्रैल को अतिक्रमण वाले स्थानों पर कई लोगों का मकान तोड़ा जाएगा'.

वैशाली में होटल में फायरिंग

वैशाली के एक होटल में अपराधियों ने की फायरिंग. महात्मा गांधी सेतु रोड स्थित वसंत विहार होटल में हुई घटना. जहां होटल संचालक समेत एक ग्राहक को अपराधियों ने गोली मारी है. इस घटना में ग्राहक की मौत हो गयी जबकि होटल संचालक गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया है.

पुलिस पर हमला

दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में बेर चौक के नजदीक पुलिस पर हमला, जमीन विवाद को सुलझाने गई पुलिस पर लोगों ने किया पथराव और बंधक बनाकर कई पुलिसकर्मियों को पीटा.

किशोर की मौत

समस्तीपुर के उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी गांव में पोखर में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. घटना उस वक़्त की है जब किशोर स्नान करने के लिए पोखर में गया था वहीँ स्नान के दौरान गहरे पानी में डूबने से किशोर की मौत हो गयी.

जीतनराम मांझी ने की सिपाही बहाली में छूट की मांग

बिहार विधानसभा में जीतनराम मांझी सिपाही बहाली में SC/ST अभियर्थियों के लिए छूट की मांग की है. लंबाई की सीमा 155 की जगह 152 सेंटीमीटर हो और साथ ही भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन देने की भी मांग राखी है. साथ ही उन्होंने जातीय जनगणना में क्षेत्रीय भाषा के कॉलम की भी मांग की है.

बक्सर में कार और बस में टक्कर

बक्सर के गोलंबर मेन रोड पर कार और बस में हुई टक्कर। कार-बस की इस टक्कर में कार में आग लग गयी। बाद में किसी तरह स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया

23 अप्रैल को अमित साह आएंगे बिहार

23 अप्रैल को देश के गृह मंत्री अमित साह आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल होने के लिए आएंगे बिहार। बाबू वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि देने वीर कुंवर सिंह की जन्मभूमि जगदीशपुर जाएंगे।

पटना में सॉफ्टवेयर कंपनी के CEO गिरफ्तार

पटना के राजीव नगर स्तिथ आशियाना अपार्टमेंट से सॉफ्टवेयर कंपनी के CEO शराब के साथ गिरफ्तार. उत्पाद विभाग ने कार्यवाही करते हुए छापेमारी कर CEO के फ्लैट से 1 लीटर शराब बरामद की, सॉफ्टड्रिंक की बोतल में छिपाकर रखी हुई थी शराब.

आंगनवाड़ी सेविकाओं का जमकर प्रदर्शन

पटना के डाक बंगला चौराहे पे आंगनवाड़ी सेविकाओं के जोरदार प्रदर्शन के कारण डाक बंगला चौराहा पर यातायात ठप. आंगनवाड़ी सेविकायें अपनी मांगों को लेकर विधानसभा का भी घेराव करेंगी.

भाकपा ने आंदोलन की दी चेतावनी

मुजफ्फरपुर. भाकपा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार सिंह ने कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक व डीएओ को ज्ञापन सौंपकर किसानों के लिए अनुदानित दर पर उपलब्ध कराये जा रहे मुंग व उड़द के बीज की कालाबाजारी की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. बताया कि वितरक किसानों को बीज देने में आनाकानी कर रहे हैं. बताया कि समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन करेंगे.

बगहा में वैन और ट्रेक्टर में टक्कर

बगहा के सेमरा बगहा मुख्य पथ के बंजरिया में स्कूल वैन में ट्रैक्टर चालक ने मारी टक्कर, वैन में सवार 10 बच्चे हादसे में घायल। बच्चों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बोरे में बंद मिला बेटे के साथ लापता कुंवारी मां का शव

बरुराज थाना छेत्र में पुलिस ने महिला का शव बरामद किया जो की 20 मार्च को अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र के साथ लापता हो गयी थी. बरामद शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि उसके गायब पुत्र की अभी तक कोई खबर नहीं है. मृतका ने यौन शोषण के मामले में रिपोर्ट दर्ज़ कराया था आरोपी अभी जेल में है.

कटिहार के मनिहारी में भीषण हादसा, गंगा में जहाज डूबने की आशंका

बिहार के कटिहार के मनिहारी घाट के बीच गंगा नदी में मालवाहक जहाज डूबने की खबर है. मालवाहक जहाज पर लोड 15 से 20 के बीच ट्रक डूबने की आशंका. जहाज पर करीब एक दर्जन स्टोन लोड ट्रकों के होने की बात कही जा रही है. इसके साथ ही ट्रकों के ड्राइवर और खलासी भी सवार थे. गंगा में जहाज के डूबने की सूचना मिलने के बाद साहिबगंज प्रशासन बचाव एवं राहत कार्य के लिए सक्रिय है. गंगा में जहाज के डूबने की सूचना मिलने के बाद साहिबगंज प्रशासन बचाव कार्य के लिए सक्रिय है. एनडीआरएफ से मदद मांगी गई है.

दहेज प्रताड़ना के आरोपित पति ने गलत तरीके से ली जमानत, एफआइआर का आदेश

मुजफ्फरपुर में दहेज प्रताड़ना के मामले में जेल में बंद पति मुकुल कुमार ने तथ्यों को छुपाकर जिला जज के कोर्ट से जमानत ले ली. मामले का खुलासा हुआ जब आरोपित की पत्नी ज्योति ने पति के विरुद्ध कोर्ट में आवेदन देते हुए निरीक्षी न्यायाधीश एवं निबंधक पटना हाई कोर्ट को भी जानकारी दी.पत्नी के आवेदन पर जिला जज मनोज कुमार सिंहा ने सुनवाई के बाद दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच का आदेश नगर थाना पुलिस को दिया है.

दुकानदार को गोली मारने का आरोपित वैशाली से गिरफ्तार

राजीव नगर रोड नंबर 16 स्थित सुहागन ज्वेलर्स के दुकानदार राकेश कुमार सोनी को 19 जनवरी को गोली मार कर घायल करने के मामले के आरोपित रोहित सिंह को एसटीएफ ने वैशाली पुलिस के सहयोग से बिदुपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया. रोहित वैशाली के बिदुपुर के रामदौली का रहने वाला है और यह बेऊर जेल में बंद कुख्यात पंकज शर्मा का सहयोगी है. दुकानदार राकेश कुमार सोनी को गोली मारने के मामले में पटना पुलिस को इसकी तलाश थी.

वैशाली के राजीव ने पटना में खोल रखी थी शराब फैक्टरी

पटना. अवैध शराब फैक्टरी मामले में पुलिस ने अब सरगना के बारे में पता लगा लिया है. विजयनगर और गौरीचक में शराब की फैक्टरी को चलाने वाला वैशाली के बिशुनपुर का रहने वाला राजीव रंजन झा है और पुलिस अब उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुट गयी है. वह वहीं से बैठे-बैठे पटना के इन दोनों फैक्टरी को संचालित कर रहा था. उसने अपने नाम पर ही डिलिवरी ब्वॉय को स्कूटी भी दिलवा रखा है.

पटना में शराब फैक्टरी के भंडाफोड़

पटना में शराब फैक्टरी के भंडाफोड़ के बाद कई कांडों का खुलासा हो गया है. बुधवार को एसएसपी द्वारा किये गये तीन कांडों के उद्भेदन के तार उन्हीं दोनों फैक्टरी से जुड़े थे. जल्द ही कई बड़े लोग जांच के दायरे में आयेंगे. बताया जा रहा है कि कई बड़े लोगों के नाम सामने आये हैं, जो नकली शराब बनाने के कारोबार में जुड़े थे.

Next Article

Exit mobile version