कैंपस:कृषि सेवा लिखित परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित

बीपीएससी ने शुक्रवार को कृषि सेवा लिखित परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया.

By Prabhat Khabar | May 18, 2024 3:44 PM

संवाददाता, पटना बीपीएससी ने शुक्रवार को कृषि सेवा लिखित परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया. एक और चार मार्च को सहायक निदेशक पौधा संरक्षण के पदों पर नियुक्ति के लिए ली गयी परीक्षा में शामिल 785 अभ्यर्थियों का सामान्य हिंदी विषय को छोड़कर शेष तीन विषयों में प्राप्त अंक के योग के आधार पर मेधा सूची बनायी गयी, जिसमें 29 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल होने के लिए सफल घोषित किये गये हैं. इसी तरह सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण के पदों पर नियुक्ति के लिए ली गयी परीक्षा में शामिल 626 अभ्यर्थियों में से 49 साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किये गये हैं. एक और दो मार्च को आयोजित प्रखंड कृषि पदाधिकारी व समकक्ष पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल 25,522 अभ्यर्थियों में से 2273 काे साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक (आत्मा), सहायक निदेशक (शष्य) व समकक्ष पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में 12,520 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें 423 काे साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version