कैंपस:अंकों के सत्यापन,उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी और पुनर्मूल्यांकन के लिए 21 तक करें आवेदन

सीबीएसइ ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के अंकों के सत्यापन, उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन विंडो खोल दिया है.

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 3:44 PM

संवाददाता, पटना सीबीएसइ ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के अंकों के सत्यापन, उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन विंडो खोल दिया है. 12वीं के सत्यापन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई है. जो छात्र अपने अंकों से असंतुष्ट हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के माध्यम से अंकों के सत्यापन के लिए आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड ने घोषणा की कि वह 12वीं की पूरक परीक्षा 15 जुलाई से आयोजित करेगा. अंकों के सत्यापन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार केवल मूल्यांकन की गयी उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे. जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है और उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त की है, वे केवल पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version