Bihar Board: बिहार बोर्ड ने रचा इतिहास, देश में पहली बार एक साथ पाये तीन आइएसओ सर्टिफिकेट

Bihar Board: आनंद किशोर ने बताया कि डिजिटाइजेशन, पारदर्शिता और जवाबदेही पर खास जोर रहा है. समिति गुणवत्ता, सूचना सुरक्षा और रिकॉर्ड प्रबंधन में अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिली है.

By Ashish Jha | December 14, 2025 11:17 AM

Bihar Board: पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शिक्षा प्रशासन के क्षेत्र में नया कीर्तिमान बनाया है. समिति को एक साथ तीन अंतरराष्ट्रीय आइएसओ सर्टिफिकेट मिले हैं. इसी के साथ बिहार बोर्ड यह उपलब्धि हासिल करने वाला देश का पहला राज्य बोर्ड बन गया है. बिहार बोर्ड को यह प्रमाण पत्र गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली (क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम) के लिए (आइएसओ 9001:2015), सूचना सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली (इन्फार्मेशन सिक्योरिटी मैनेजमेंट सिस्टम) के लिए (आइएसओ-आइइसी 27001:2022) और रिकार्ड प्रबंधन प्रणाली (रिकार्ड मैनेजमेंट सिस्टम) के लिए (आइएसओ 15489-1:2016) मिला है.

सीबीएसई से आगे निकला बिहार बोर्ड

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने समिति की ओर से ये आइएसओ सर्टिफिकेट प्राप्त किये. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि बोर्ड की वर्षों की सुधारात्मक प्रक्रिया और तकनीकी नवाचारों का प्रतिफल है. सीबीएसइ बोर्ड को अब तक इनमें से दो गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली और सूचना सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के लिए आइएसओ प्रमाण पत्र मिला है.

इन तीन क्षेत्रों में मिला प्रमाणन

आइएसओ 9001:2015 – गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली
आइएसओ-आइइसी 27001:2022 – सूचना सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली
आइएसओ 15489-1:2016 – रिकॉर्ड प्रबंधन प्रणाली

परीक्षा सुधारों से बढ़ी साख

समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि आधुनिक तकनीक के उपयोग से किये गये सुधारों के कारण बिहार बोर्ड वर्ष 2019 से लगातार सात वर्षों तक देश में सबसे पहले मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जारी कर रहा है. आइएसओ सर्टिफिकेशन से बोर्ड की कार्यप्रणाली को वैश्विक मान्यता मिली है.

आइएसओ से मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान

आनंद किशोर ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सूचना प्रौद्योगिकी और सॉफ्टवेयर आधारित व्यवस्था को अपनाकर परीक्षा प्रणाली और प्रशासनिक कार्यों में व्यापक बदलाव किया है. इसी के परिणामस्वरूप समिति को गुणवत्ता, सूचना सुरक्षा और रिकॉर्ड प्रबंधन के लिए तीन आइएसओ सर्टिफिकेट मिले हैं.

Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा