Bihar News: भागलपुर स्टेशन चौक पर चला प्रशासन का ऑपरेशन बुलडोजर, अवैध अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई
Bihar News: सुबह की भागदौड़, स्टेशन चौक की भीड़ और अचानक सायरनों की आवाज. भागलपुर में प्रशासन की औचक कार्रवाई ने अतिक्रमणकारियों को संभलने का मौका तक नहीं दिया. सड़क और फुटपाथ पर कब्जा जमाए दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई.
Bihar News: भागलपुर,मनोज कुमार. लगातार जाम और आम लोगों की परेशानी को देखते हुए भागलपुर प्रशासन ने स्टेशन चौक पर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान चलाया. सिटी डीएसपी, ट्रैफिक डीएसपी, नगर निगम के अधिकारी और कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ अचानक मौके पर पहुंचे और बिना किसी पूर्व सूचना के अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई शुरू कर दी.
स्टेशन चौक बना कार्रवाई का केंद्र
गुरुवार को स्टेशन चौक से तातारपुर चौक तक चले इस अभियान में सड़क किनारे और फुटपाथ पर अवैध रूप से दुकान लगाकर बैठे 30 से 40 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई. नियमों का उल्लंघन करने वालों से मौके पर ही जुर्माना वसूला गया, जबकि कई दुकानदारों का सामान जब्त कर लिया गया. अचानक हुई इस कार्रवाई से स्टेशन चौक इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
जाम से राहत दिलाना प्रशासन का लक्ष्य
अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन चौक पर रोज़ लगने वाले जाम और यात्रियों की परेशानी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. सड़क और फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है. प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण की वजह से न केवल जाम बढ़ता है, बल्कि पैदल चलने वालों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ती है.
दोबारा अतिक्रमण पर सख्ती तय
ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण हटाने के बाद इसका नियमित फॉलोअप किया जाएगा. पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया है, वहां दोबारा दुकानें न लगें. नियम तोड़ने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की औचक कार्रवाई और कानूनी कदम उठाए जाएंगे.
Also Read: बिहार के इस जिले में शुरू होगा बुलडोजर एक्शन, 17 लोगों को मिला नोटिस
