Bihar Bhumi: राजस्व महा–अभियान समाप्त, फिर भी लोग ऐसे उठा सकेंगे लाभ, मिलेगी 24 घंटे सेवा

Bihar Bhumi: बिहार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलाया गया राजस्व महा-अभियान समाप्त हो गया है. इस दौरान लाखों लोगों ने भूमि रिकॉर्ड सुधार और ट्रांसफर प्रक्रियाओं में भाग लिया. इस दौरान हजारों बर्खास्त संविदाकर्मियों को सेवा में लौटने का भी मौका मिला.

By Paritosh Shahi | September 20, 2025 7:18 PM

Bihar Bhumi: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार द्वारा 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलाया गया राजस्व महा-अभियान समाप्त हो गया है. इस अभियान में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिए और कुल 44 42152 आवेदन प्राप्त हुए. लोगों ने भूमि रिकॉर्ड में सुधार और अलग-अलग प्रक्रियाओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

सबसे ज्यादा आवेदन इस काम के लिए आये

सबसे ज्यादा आवेदन जमाबंदी में त्रुटि सुधार के लिए आए. इसकी संख्या 3334352 रही. इसके अलावा ऑफलाइन जमाबंदी को ऑनलाइन करने के लिए 568751 आवेदन, उत्तराधिकार के नाम ट्रांसफर के लिए 292020 और बंटवारा ट्रांसफर के लिए 247029 आवेदन मिले. विभाग ने इस अवधि में भूमि रिकॉर्ड को अपडेट और ट्रांसपेरेंट बनाने पर फोकस किया.

अभियान समाप्त होने के बावजूद लोगों को निरंतर सुविधा देने के लिए विभाग ने स्पष्ट किया है कि सभी सेवाएं बिहार भूमि पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगी. इसके साथ ही दाखिल-खारिज पोर्टल और परिमार्जन प्लस पोर्टल पर भी पहले की तरह 24 घंटे सेवाएं मिलती रहेंगी. यह कदम जमीन संबंधी कामों को डिजिटल और आसान बनाने की दिशा में उठाया गया है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

संविदाकर्मियों को भी मिला मौका

अभियान के दौरान विभाग ने विशेष सर्वेक्षण के बर्खास्त संविदाकर्मियों को सेवा में लौटने का मौका दिया. 12 सितंबर को अपील प्रक्रिया शुरू होने के बाद से अब तक 12 हजार से अधिक आवेदन मिले हैं. इनमें से 3625 संविदाकर्मियों की अपीलों को मान लिया गया है. 2010 कर्मी काम शुरू कर चुके हैं. बाकी आवेदनों पर तेजी से कार्रवाई चल रही है.

इसे भी पढ़ें: ये DEEP INSIDE STORY पढ़कर जान जाएंगे एक-एक बात! क्‍यों आहत होकर रोहिणी सिंगापुर लौटीं और प्राइवेट कर दिया ‘X’ अकाउंट