6 जनवरी को दाखिल-खारिज से लेकर ई-मापी तक की होगी समीक्षा, जुटेंगे राज्यभर के DCLR
Bihar Bhumi: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की योजनाओं और लंबित मामलों की समीक्षा के लिए 6 जनवरी को राज्यभर के डीसीएलआर की बैठक होगी. प्रधान सचिव सीके अनिल की अध्यक्षता में दो पालियों में होने वाली इस बैठक में भूमि सुधार कार्यों की प्रगति पर चर्चा होगी.
Bihar Bhumi: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से जुड़े कार्यों, कार्यक्रमों और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए छह जनवरी 2026 यानी मंगलवार को बिहार के सभी जिलों के भूमि सुधार उप समाहर्ताओं (DCLR) की बैठक होगी. यह बैठक प्रधान सचिव सीके अनिल की अध्यक्षता में कर्मयोगी कार्यशाला, राजस्व पर्षद में दो पालियों में आयोजित होगी. बैठक में दाखिल-खारिज, परिमार्जन, इ-मापी समेत भूमि सुधार से संबंधित योजनाओं और विभागीय प्राथमिकताओं की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन पर विशेष जोर दिया जायेगा.
पहली पाली में इन जिलों के अधिकारियों की होगी बैठक
विभागीय सूत्रों के अनुसार प्रथम पाली की बैठक सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक होगी. इसमें अरवल, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पटना, रोहतास और शेखपुरा जिलों के भूमि सुधार डिप्टी कलेक्टर भाग लेंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
दूसरी पाली में इन जिलों के अधिकारियों की होगी बैठक
दूसरी पाली की बैठक दोपहर दो बजे से पांच बजे तक होगी. इसमें अररिया, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, वैशाली और पश्चिम चंपारण जिलों के डीसीएलआर शामिल होंगे.
इसे लेकर विशेष सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी डीएम को पत्र जारी कर निर्देश दिया है. इसमें कहा गया है कि निर्धारित कार्यक्रम और समय के अनुसार अपने-अपने जिले में पदस्थापित भूमि सुधार उप समाहर्ता को बैठक में अनिवार्य रूप से भाग लेने के लिए निर्देश दें.
इसे भी पढ़ें: बिहार में 6, 7, 8 और 9 जनवरी को चलेगा महाअभियान, लाखों किसानों को होगा लाभ
बिहार के लोग अगले 48 से 72 घंटे तक रहें सतर्क, कोल्ड-डे को लेकर चेतावनी, एडवाइजरी जारी
