बिहार में शादी के 10 दिन बाद सास-बहू की एकसाथ उठी अर्थी, बेटी का इंतजार करती रही अस्पताल में भर्ती दुल्हन की मां

Bihar Road Accident: बिहार के बेतिया में एक बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया. हादसे में सास और बहू की मौत हो गयी. शादी के महज 10 दिन बाद ही दोनों घरों में मातम पसर गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 29, 2025 10:10 AM

बिहार के बेतिया में एक सड़क हादसे में सास और बहू की मौत हो गयी. पश्चिम चंपारण के चनपटिया-कैथवलिया पथ पर गैस गोदाम और निर्माणाधीन पुल के पास सोमवार को यह हादसा हुआ जब बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. बाइक पर पीछे बैठी सास-बहू की मौत हो गयी जबकि बाइक चालक युवक बाल-बाल बच गया.सास-बहू का शव एकसाथ उठा तो मातम पसर गया.

चक्के के नीचे दबी सास-बहू

मृतका रामनगर थाने के नारायणपुर यादवटोली की उषा देवी(45वर्ष) और उनकी बहू सुनीता देवी (20 वर्ष) हैं. दस दिन पहले ही सुनिता की शादी उषा देवी के बेटे विकास से हुई थी. बाइक सुनीता का पति विकास ही चला रहा था. ट्रक की ठोकर के बाद दोनों महिलाएं ट्रक के चक्के के नीचे दब गयीं और दोनों की मौत हो गयी जबकि विकास सड़क किनारे मिट्टी में गिरकर बाल-बाल बच गया.

ALSO READ: बिहार में ट्रेन का इंतजार कर रही युवती से सामूहिक दुष्कर्म, पिता का इलाज कराने आयी पीड़िता को स्टेशन पर खींचकर ले गए हैवान

10 दिन पहले ही हुई थी शादी

विकास और सुनीता की शादी को महज 10 दिन हुए थे. विकास और सुनीता का परिवार बेहद खुश था. इधर, अचानक सुनीता की मां की तबीयत खराब हो गयी. उन्हीं को देखने के लिए सुनीता अपने पति और सास के साथ चनपटिया जा रही थी.

अस्पताल में भर्ती मां को नहीं दी गयी जानकारी

सुनीता पढ़ने में भी काफी तेज थी और इंटर की परीक्षा फर्स्ट डिवीजन से पास की थी. आगे तैयारी करके वो नौकरी करना चाहती थी. इस हादसे की सूचना किसी ने सुनीता की मां को नहीं दी, जिनका ऑपरेशन चनपटिया के एक अस्पताल में हुआ है. परिजनों में मातम पसरा हुआ है.