वैलेंटाइन वीक में बाबा की नगरी वाराणसी पहुंचे कल्लू, बोले- आई कुछ बतिया लिहल जाओ…

अरविंद अकेला उर्फ कल्लू शादी के बाद काफी व्यस्त हो गए हैं. अरविंद अकेला उर्फ कल्लू के चाहने वाले पूछ रहे हैं कि कल्लू भईया आप सबको भूल गए हैं. इसके बाद कल्लू ने अपने इंस्टा पर लाइव आकर दोस्तों और फैंस से ढेर सारी बातें की.

By Radheshyam Kushwaha | February 10, 2023 4:35 PM

पटना. भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला उर्फ कल्लू आजकल अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. कल्लू की शादी 26 जनवरी को बनारस में हुई थी. दुल्हन बनारस की ही रहने वाली है. अरविंद अकेला कल्लू और शिवानी पांडेय की ये जोड़ी काफी कमाल की लग रही है. फिलहाल शादी के बाद एक्टर काफी व्यस्त हो गए हैं. अरविंद अकेला उर्फ कल्लू के चाहने वाले पूछ रहे हैं कि कल्लू भईया आप सबको भूल गए हैं. इसके बाद कल्लू ने अपने इंस्टा पर लाइव आकर दोस्तों और फैंस से ढेर सारी बातें की.

शादी के बाद पहली बार लाइव आए कल्लू

इंस्टा पर कल्लू ने लिखा है कि ‘बाबा की नगरी वाराणसी… आई कुछ बतिया लिहल जाओ… शादी के बाद पहली अरविंद अकेला कल्लू लाइव आए थे. कमेंट बॉक्स में कल्लू को चाहने वालों ने उनसे खूब शिकायतें भी की है. किसी ने कहा कि ‘भईया आप तो अब फोन ही नहीं उठाते’ तो किसी ने कहा’ आप बहुत बिजी हो गए हैं’. वहीं एक फैन ने कहा कि ‘अपकी पत्नी बहुत अच्छी हैं. इसके बाद कल्लू ने अपने व्यस्त होने की वजह बताई. बता दें कि जब से अरविंद अकेला ने शिवानी पांडे से शादी रचाई है, तब से वो काफी चर्चा में हैं. उनके फैंस आए दिन उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं.


करोड़ों का मालिक है कल्लू

बता दें कि अरविंद अकेला कल्लू का जन्म बिहार के बक्सर जिले में हुआ था. अरविंद अकेला उर्फ कल्लू के गांव का नाम अहिरौली है. कल्लू का बचपन से ही कलाकार बनने का शौक था. आज कल्लू किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर अरविंद अकेला कल्लू करीबन तीन करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. वो भोजपुरी सिनेमा में मेकर्स के सामने मुंह मांगी रकम वसूलते हैं. वे अपनी एक फिल्म के लिए करीबन 10 से 20 लाख रुपये चार्ज करते हैं. हाल ही में रिलीज हुआ कल्लू का होली सॉन्ग ‘भऊजी के दिल पिचकरिये पे गील बा’ काफी पसंद किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version