37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : पटना वीमेंस कॉलेज में दाखिले के लिए अब 15 मई तक आवेदन

पटना वीमेंस कॉलेज में नये सत्र 2024 में नामांकन के लिए अब फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल से बढ़ा कर 15 मई कर दी गयी है.

संवाददाता, पटना

पटना वीमेंस कॉलेज में नये सत्र 2024 में नामांकन के लिए अब फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल से बढ़ा कर 15 मई कर दी गयी है. कॉलेज में अभी फिलहाल लगभग 3000 से ज्यादा छात्राओं ने नामांकन के लिए आवेदन किया है. इच्छुक छात्राएं ऑनलाइन मोड में अपना फॉर्म भर सकती हैं. फॉर्म भरने के लिए छात्राओं को 1100 और 800 रुपये की फीस देनी होगी. वेबसाइट पर विषय अनुसार फीस पेमेंट को लेकर जानकारी दी गयी है. बता दें कि कॉलेज ने हाल ही में एक नोटिस जारी किया था, जिसके तहत कॉलेज के प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि यूजी और पीजी की एंट्रेस परीक्षा इस बार नहीं होगी. कॉलेज प्रशासन ने बताया कि लोकसभा चुनाव चल रहे हैं, जिसकी वजह से परीक्षा लेना मुश्किल है, इसीलिए अब छात्राओं का नामांकन 12वीं में आने वाले अंकों के आधार पर होगा. वहीं, पीजी की छात्राओं का स्नातक में आये अंकों पर आधार पर दाखिला होगा. यह मेरिट लिस्ट कॉलेज की वेबसाइट पर जारी कर दी जायेगी, जैसे ही आइसीएससी और सीबीएसइ बोर्ड का रिजल्ट जारी किये जायेंगे.

तीन नये कोर्स में होगा नामांकन

इस साल कॉलेज में तीन नये कोर्सेस में छात्राएं नामांकन ले सकेंगी. कॉलेज में पहली बार बीएससी डाटा साइंस एंड एनालिटिक्स, बीएससी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, बैचलर्स इन फैशन डिजाइनिंग की शुरुआत हो रही है. आर्टिफिशिलयल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग में 150 से ज्यादा आवेदन, डाटा साइंस में 80 और फैशन डिजाइनिंग में 90 आवेदन आये हैं. इसके साथ ही बैचलर्स इन कॉमर्स प्रोफेशनल और एमए इन सोशल वर्क में आवेदन आ रहे हैं. कॉलेज में पहले से फैशन डिजाइनिंग को लेकर डिप्लोमा कोर्स था, लेकिन यह पहली बार होगा जब यह कोर्स बैचलर्स डिग्री में पढ़ाया जायेगा. सभी कोर्सेस को लेकर सिलेबस तैयार हो चुका है. कॉलेज की ओर से हर साल कुछ नये कोर्स शुरू किये जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें