कैंपस : सक्षमता परीक्षा द्वितीय की आंसर-की जारी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा 2024 द्वितीय, कक्षा नौवीं से 10वीं और 11वीं से 12वीं की आंसर-की वेबसाइट पर जारी कर दी है

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 6:58 PM

14 तक दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा 2024 द्वितीय, कक्षा नौवीं से 10वीं और 11वीं से 12वीं की आंसर-की वेबसाइट पर जारी कर दी है. यदि किसी संबंधित शिक्षक की शिकायत है वे परीक्षा समिति की वेबसाइट bsebsakshamta.com के माध्यम से आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 14 अक्तूबर है. परीक्षा समिति ने कहा है कि आपत्ति केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार की जायेंगी. निर्धारित अवधि के बाद आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है