Patna Crime News: पटना में रिटायर महिला टीचर की गला रेतकर हत्या, अंगूठी और चेन गायब, क्या बोली पुलिस?
Patna Crime News: आज शनिवार को पटना में रिटायर महिला टीचर की गला रेतकर हत्या कर दी गई. महिला के हाथ से अंगूठी और गले से चेन गायब है. इसके साथ ही इस घटना को लेकर रसोइया और नौकरानी को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
Patna Crime News: पटना में शनिवार को एक रिटायर महिला शिक्षक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतका का नाम माधवी कुमारी (78 वर्ष) है. मामला शास्त्रीनगर थाना इलाके के AG कॉलोनी पार्क से जुड़ा है. जानकारी के मुताबिक, महिला टीचर के शरीर पर चाकू से हमले के निशान मिले हैं. इसके अलावा उसके हाथ से अंगूठी और गले से चेन भी गायब है.
पुलिस ने मृतका की बॉडी को कब्जे में लिया
घटना को लेकर बताया गया कि रिटायर टीचर की हत्या के बाद सबसे पहले पड़ोस की एक महिला घटनास्थल पर पहुंची थी. उसने डेड बॉडी देख रिटायर टीचर की बेटी को फोन किया और घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस को सूचना मिलते ही सचिवालय एसडीपीओ 2 साकेत कुमार और अन्य थानों की पुलिस पहुंची. रिटायर टीचर के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.
6 साल पहले हुई थी पति की मौत
जानकारी के मुताबिक, मृतका माधवी कुमारी के पति का नाम अमरेंद्र दास था. वे AG ऑफिस में अधिकारी थे. 6 साल पहले उनकी मृत्यु हो गई थी. उसकी एक बेटी और दो बेटे हैं. दोनों बेटे बाहर रहते हैं. मृतका घर में अकेले रहती थी. इस घटना को लेकर पुलिस ने रसोइया और नौकरानी को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है.
पुलिस ने घटना के बारे में क्या बताया?
घटनास्थल पर पहुंचे सचिवालय एसडीपीओ 2 साकेत कुमार ने बताया, शास्त्रीनगर थाने में आज सूचना मिली थी कि AG कॉलोनी पार्क में हाउस नंबर C-71 में एक महिला की लाश मिली है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. महिला का नाम माधवी कुमारी है. वह घर में अकेली रहती थी. इसके साथ ही घटना में जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुला लिया गया है.
