CM नीतीश के बाद यह शख्स संभालेगा जदयू का कमान, विधायक ने किया बड़ा दावा

CM Nitish Kumar: गोपाल मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं चाहते हैं कि उनके परिवार से कोई राजनीति में आए. लेकिन, पार्टी के लोग सोचते हैं कि अगर निशांत कुमार राजनीति में नहीं आएंगे तो नीतीश कुमार के जाने के बाद पार्टी का क्या होगा. इसलिए, निशांत कुमार को जदयू की कमान संभालने के लिए राजनीति में आना चाहिए.

By Paritosh Shahi | February 27, 2025 6:57 PM

CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में आने की चर्चा इन दिनों तेज है. दावा किया जा रहा है कि इस साल के अंत में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में निशांत कुमार जदयू के टिकट पर विधानसभा का चुनाव भी लड़ सकते हैं. हालांकि, खुद निशांत कुमार इस सवालों को अब तक टालते रहे हैं, लेकिन पार्टी के कई नेता खुलकर उनके राजनीति में आने और जदयू की कमान संभालने की बात कह रहे हैं.

जदयू एमएलए ने बताई वजह

जदयू के वरिष्ठ नेता और विधायक गोपाल मंडल ने गुरुवार को मीडिया एजेंसी आईएएनएस से कहा, “निशांत कुमार पढ़े-लिखे और काबिल आदमी हैं. उनका राजनीति में आना जरूरी है. नीतीश कुमार के बाद वही कमान संभालेंगे.” गोपाल मंडल ने कहा कि जब नीतीश कुमार नहीं होंगे तो पार्टी को संभालने के लिए निशांत कुमार की जरूरत होगी. पार्टी में एक से बढ़कर एक नेता हैं, लेकिन नीतीश कुमार नहीं होंगे तो कोई किसी की बात नहीं मानेगा. पार्टी की कमान निशांत के हाथों में होगी तो सभी उनकी बात मानेंगे और सम्मान देंगे.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Mughal Harem Stories :  मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम

निशांत ने सीट बढ़ाने की अपील की थी

निशांत कुमार खुद बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उनकी राजनीति एंट्री से जुड़े सवालों से बचते दिखे थे. उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर बिहार में एनडीए सरकार बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों के लिए काम किया है और वह आगे भी काम करना चाहते हैं. पिछली बार जनता ने 43 सीटें दी थीं, तब भी उन्होंने विकास का काम जारी रखा. उन्होंने लोगों से इस बार सीट बढ़ाने की अपील की.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Mughal Empire : दुष्ट चंगेज खां और तैमूर के वंशज थे मुगल, आश्रय की तलाश में भारत आया था बाबर