22 और 23 अप्रैल को एरोबेटिक टीम पटना में करेगी ऐतिहासिक प्रदर्शन

22 और 23 अप्रैल को एरोबेटिक टीम पटना में करेगी ऐतिहासिक प्रदर्शन

By Mithilesh kumar | April 8, 2025 7:33 PM

संवाददाता,पटना

बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर राष्ट्रभक्ति, शौर्य और विज्ञान का अदभुत संगम भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित सूर्य किरण एरोबेटिक टीम पहली बार जननायक गंगा पथ, पटना में 22-23 अप्रैल को एक भव्य एरोगेटिक प्रदर्शन का आयोजन करेगी. यह आयोजन राष्ट्रभक्ति सैन्य शक्ति और युवाओं को प्रेरित करने के उदेश्य से किया जा रहा है.

विद्यार्थियों के लिए समर्पित दिन होगा

22 अप्रैल को यह आयोजन स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से समर्पित रहेगा. सूर्य किरण टीम के नौ अत्याधुनिक हॉक-132 विमान पटना के आकाश में करतबों का प्रदर्शन करेंगे. वहीं, कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं को भारतीय वायुसेना की कार्यशौली , अनुशासन और सामरिक क्षमताओं का सीधा अनुभव मिलेगा. साथ ही 23 को यह कार्यक्रम बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा हे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है