मोकामा में युवक ने फांसी लगायी, मौत

मोकामा. मोकामा थाना अंतर्गत वार्ड संख्या 18 में 20 वर्षीय ऋषुराज ने फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 1:11 AM

मोकामा. मोकामा थाना अंतर्गत वार्ड संख्या 18 में 20 वर्षीय ऋषुराज ने फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई. यह घटना गुरुवार की देर रात में हुई. वह मजदूरी कर गुजर बसर कर रहा था. मृतक की मां का कहना है कि काम नहीं मिलने को लेकर वह तनाव में चल रहा था. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस घटना के विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है