बिहार में कोरोना से एक और मौत, मृतकों की कुल संख्या हुई 29, सूबे में 2233 लोग हुए ठीक

पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 99 मामले सामने आये. इसके साथ ही सूबे में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 4551 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार में अब तक कोविड-19 से 29 लोगों की मौत हो चुकी है.

By Kaushal Kishor | June 5, 2020 7:24 PM

पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 99 मामले सामने आये. इसके साथ ही सूबे में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 4451 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार में अब तक कोविड-19 से 29 लोगों की मौत हो चुकी है.


Also Read: 25 स्कूलों में एक शिक्षिका ने एक साथ नौकरी कर साल भर में कमाये एक करोड़ रुपये, AAP नेताओं ने कसा तंज, कहा…

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शनिवार को सामने आये 99 मामलों में रोहतास में 12, कटिहार में 11, भागलपुर में 10, समस्तीपुर में 10, नवादा में 08, शिवहर में 07, नालंदा में 06, भोजपुर में 05, अररिया में 05, लखीसराय में 04, खगड़िया में 04, दरभंगा में 04, जहानाबाद में 03, किशनगंज में 02, गोपालगंज में 02, शेखपुरा में 01, बांका में 01, सिवान में 01, बक्सर में 01, मुंगेर में 01 और पूर्णिया में 01 मामले शामिल हैं.

बिहार के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की शाम चार बजे तक सूबे में 91903 सैंपल की जांच की जा चुकी है. इनमें 4551 केस कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. अब तक कुल पाये गये कोरोना संक्रमितों में से 2233 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 29 लोगों की मौत हुई है. बेगूसराय व खगड़िया में तीन-तीन, भोजपुर, पटना, सीतामढ़ी, सिवान व वैशाली में दो-दो, अररिया, भागलपुर, जमुई, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर, सारण, शिवहर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक बेगूसराय एवं खगड़िया में तीन-तीन, भोजपुर पटना, सीतामढ़ी, सिवान एवं वैशाली में दो-दो तथा भागलपुर, जमुई, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर, सारण एवं शिवहर जिले में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है.

Posted by : Kaushal Kishor