जयमाला के बाद विवाह मंडप पर मांगा दहेज, दुल्हन का शादी से इनकार, बनाया बंधक और फिर भेजा गया जेल
दानापुर : वर-वधू के जयमाला होने के बाद शादी के मंडप में दूल्हे के पिता रामाशंकर चौहान ने दुल्हन के पिता बुद्धदेव चौहान से दहेज में पचास हजार रुपये मांगे, तो दुल्हन धनवंती ने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे व उसके पिता को बंधक बना लिया. सूचना मिलने […]
दानापुर : वर-वधू के जयमाला होने के बाद शादी के मंडप में दूल्हे के पिता रामाशंकर चौहान ने दुल्हन के पिता बुद्धदेव चौहान से दहेज में पचास हजार रुपये मांगे, तो दुल्हन धनवंती ने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे व उसके पिता को बंधक बना लिया.
सूचना मिलने पर पुलिस ने दूल्हे और उसके पिता को मुक्त कराया. यह घटना मंगलवार की देर रात शाहपुर थाने के ढिबरा गांव में घटी.
इस बाबत दुल्हन के पिता बुद्धदेव ने दूल्हे के पिता रामाशंकर पर दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने रामाशंकर को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार शाहपुर थाने के ढिबरा निवासी बुद्धदेव चौहान की पुत्री धनवंती कुमारी(20) की शादी गया जिले के कांटी निवासी रामाशंकर चौहान के पुत्र पुरुषोत्तम कुमार(24) से तय हुई थी. मंगलवार को ढिबरा निवासी बुद्धदेव के घर पर गया के कांटी से बरात आयी थी. दुल्हन की मां कांति देवी ने बताया कि तिलक में डेढ़ लाख नकद व बाइक समेत कीमती सामान दिया था. उन्होंने बताया कि बरात आने के बाद वर-वधू का जयमाला हो गया.
शादी के मंडप में वर पक्षवाले वधू को गुरहती करने आये, तो वधू को पीतल का ढोलना व चांदी की कनबाली चढ़ायी, तो उनलोगों ने नाराजगी जतायी. इसके बाद वर के पिता रामाशंकर मंडप में ही पचास हजार रुपये की मांग करने लगे.
इसके बाद दुल्हन धनवंती शादी करने से साफ इनकार करते हुए मंडप से उठ कर कमरे में चली गयी. इससे शादी के मंडप में अफरा-तफरी मच गयी. इसके बाद दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे व उसके पिता को बंधक बना लिया और तिलक में लिया गया नकद व अन्य सामान वापस करने की मांग करने लगे. कांति देवी ने बताया कि दूल्हा दर्जी का काम करता है और इंटर पास है. जबकि धनवंती बीए पास है.
