VIDEO : गुस्से में बीजेपी पर बिफरे बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी

पटना : बिहार सरकार में मंत्री अब्दुल जलील मस्तान की बरखास्तगी की मांग पर अड़े विपक्ष के नेताओं को जवाब देते हुए अशोक चौधरी पूरी तरह गुस्से में आ गये. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दोहरी चरित्र वाली पार्टी है. अशोक चौधरी ने जलील मस्तान का बचाव करते हुए कहा कि हम यह मानते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2017 7:01 PM

पटना : बिहार सरकार में मंत्री अब्दुल जलील मस्तान की बरखास्तगी की मांग पर अड़े विपक्ष के नेताओं को जवाब देते हुए अशोक चौधरी पूरी तरह गुस्से में आ गये. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दोहरी चरित्र वाली पार्टी है. अशोक चौधरी ने जलील मस्तान का बचाव करते हुए कहा कि हम यह मानते हैं कि हमसे कहीं ना कहीं गलती हुई है. इसके लिये हमारे मंत्री ने सदन के बाहर और भीतर सब लोगों से माफी मांग ली. उसके बाद जिस तरह बीजेपी के लोग सदन के अंदर व्यवहार कर रहे हैं, वहीं उनका संस्कार है.



अशोक चौधरी ने कहा कि उज्जैन के आरएसएस प्रमुख डॉ. चंद्रावती ने बीजेपी नेताओं के सामने यह कहा कि केरल के मुख्यमंत्री का जो सिर लाकर देगा, उसे हम एक करोड़ रुपया देंगे. यही बीजेपी का चरित्र है. यही नहीं जिस सुब्रमण्यम स्वामी को पार्टी ने दो-दो बार राज्यसभा का सांसद बनाया, उन्होंने सोनिया गांधी के बारे में क्या-क्या नहीं कहा.