पटना कॉलेजिएट : आपदा जोखिम प्रतियोगिता समापन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पटना कॉलेजिएट : आपदा जोखिम प्रतियोगिता समापन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By AMBER MD | December 10, 2025 6:05 PM

संवाददाता, पटना

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से सोनपुर मेला के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण स्टॉल पर पटना कॉलेजिएट के विद्यार्थियों ने विभिन्न तरह की आपदाओं से बचाव के प्रति जागरूक किया. दो दिसंबर से 10 दिसंबर तक मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आठ विद्यालयों के प्रतिदिन अलग-अलग 40 विद्यार्थियों का विभिन्न प्रकार की आपदाओं से संबंधित जानकारी सह जगरूकता, सड़क दुर्घटना, आग लगने की घटना, डूबने से बचाव, प्राथमिक उपचार, भूकंप, वज्रपात, ठंड से बचाव, आदि विभिन्न तरह के मानव जनित व प्राकृतिक आपदाओं से बचाव और जागरूकता कार्यक्रम में अंतिम दिन पटना कॉलेजिएट स्कूल पटना के 45 विद्यार्थियों व चार शिक्षकों ने भाग लिया. प्राधिकार के मास्टर ट्रेनर डॉ ममता कुमारी व राजीव रंजन, एनडीआरफ, रेड क्रॉस सोसाइटी, अग्निशामक बल, एसडीआरएफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. विद्यालय का नेतृत्व मास्टर ट्रेनर, राजकीय शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित डॉ जय नारायण दुबे, डॉ स्मृति कुमारी, राजेश कुमार चौधरी, एवं एहतेशाम ने किया. टीम को हरी झंडी दिखाकर प्राचार्य अफजल सआदत हुसैन ने रवाना किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है