खो-खो प्रतियोगिता में श्रीअरविंद महिला कॉलेज बना विजेता

श्रीअरविंद महिला कॉलेज में आयोजित अंतर महाविद्यालय महिला खो-खो प्रतियोगिता संपन्न हो गया. इस प्रतियोगिता में श्रीअरविंद महिला कॉलेज पहले स्थान पर रहा.

By JUHI SMITA | December 10, 2025 6:19 PM

संवाददाता, पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज में आयोजित अंतर महाविद्यालय महिला खो-खो प्रतियोगिता संपन्न हो गया. इस प्रतियोगिता में श्रीअरविंद महिला कॉलेज पहले स्थान पर रहा. दूसरे स्थान पर जेडी वीमेंस कॉलेज और तीसरे स्थान पर गंगा देवी महिला कॉलेज रहा. इस दौरान बिहार विधान परिषद की मुन्नी देवी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थीं, जिन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की. कहा कि महिलाएं खेल के क्षेत्र में अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराते हुए नयी ऊंचाइयां छू रही हैं. समारोह की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार की खेल गतिविधियां छात्राओं में आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना विकसित करती हैं. कॉलेज की खेल प्रभारी ने प्रतियोगिता की रूपरेखा और दो दिनों तक चले रोमांचक मुकाबलों की जानकारी साझा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है