किलकारी के पियूष दयाल ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (आरएसएफआइ) की ओर से आयोजित की गयी थी

By JUHI SMITA | December 10, 2025 6:25 PM

संवाददाता, पटना किलकारी बिहार बाल भवन पटना के स्केटर पियूष दयाल ने 63वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अंडर–18 पुरुष इनलाइन फ्री-स्टाइल क्लासिक वर्ग में कांस्य पदक जीतकर बिहार का नाम गौरवान्वित किया है.यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (आरएसएफआइ) की ओर से आयोजित की गयी थी, जो तिरहुुत फिजिकल कॉलेज, मुजफ्फरपुर में 1 और 2 नवंबर को हुई. राष्ट्रीय चैंपियनशिप में चयन से पहले, पियूष ने द्वितीय बिहार रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था, जिसके आधार पर उनका चयन हुआ था. इस उपलब्धि की जानकारी बिहार रोलर स्केटिंग एसोसिएशन की सचिव तथीर जहरा ने दी. उन्होंने पियूष को उनकी शानदार सफलता के लिए बधाई दी और उनके कोच विश्वजीत कुमार को भी इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है